रायपुर। राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रायपुर और नया रायपुर में विशेष मिलिट्री बैंड प्रदर्शनों का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राष्ट्रव्यापी समारोहों की श्रृंखला के तहत किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना को मजबूत करना और स्वतंत्रता संग्राम में ‘वंदे मातरम्’ की ऐतिहासिक भूमिका को याद करना है। इन कार्यक्रमों के दौरान मिलिट्री बैंड देशभक्ति से ओतप्रोत संगीतमय प्रस्तुतियां देंगे, जिनमें राष्ट्रगीत और प्रेरणादायक धुनें शामिल होंगी। मिलिट्री बैंड के प्रदर्शन रायपुर और नया रायपुर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे। 20 जनवरी 2026 : ग्रेट इंडिया स्कूल (एनएसएस), नया रायपुर-शाम 5 बजे, 21 जनवरी 2026 : राजकुमार कॉलेज, रायपुर- दोपहर 2 बजे, 22 जनवरी 2026 : सत्य साईं ऑडिटोरियम- शाम 4:30 बजे, 23 जनवरी 2026: एम्स ऑडिटोरियम, रायपुर – शाम 4 बजे, 24 और 25 जनवरी 2026 : सेन्ध झील पार्क, नया रायपुर- शाम 4:30 बजे से आयोजकों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इन कार्यक्रमों में शामिल होकर राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के इस ऐतिहासिक अवसर को गरिमामय ढंग से मनाएं और राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ सहभागिता करें।



