जशपुरनगर। पुलिस का धरपकड़ अभियान जारी है। ऑपरेशन आघात के तहत शराब कोचिया गोविंद वैष्णव को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, इसके साथ छेड़छाड़ के फरार आरोपी को भी रायपुर से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
ऑपरेशन आघात के तहत जिले में 8 जून को थाना पत्थलगांव को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम तमता नाकापारा का गोविन्द वैष्णव अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से 02 बैग में अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री करने तमता नाकापारा बस्ती तरफ जा रहा है तथा ग्राहकों की तलाश कर रहा है, इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक विनीत पाण्डेय के हमराह आरक्षक 543 अजय खेस्स, आरक्षक 169 पवन पैंकरा, महिला आरक्षक 771 सीमा पैंकरा के साथ आगामी कार्यवाही हेतु रवाना हुए, मुखबिर के बताये स्थान गोविन्द वैष्णव के घर के सामने जाकर रेड कार्यवाही किया जो आरोपी गोविन्द वैष्णव के कब्जे से अंग्रेजी शराब एक काला रंग का बैग में सिम्बा वियर 12 नग, एक नीला रंग की बैग में। कोन प्रिमियम विस्की 14 नग, सिल्वर नाईट विस्की 05 नग, बेगपाईपर विस्की 05 नग कुल 12 लीटर 120 एमएल कुल कीमती 6080 रुपये का मिलने पर गवाहों के समक्ष जप्त करते हुए आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी गोविन्द वैष्णव उम्र 40 वर्ष निवासी तमता नाकापारा थाना पत्थलगांव का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाया जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विनीत पाण्डेय, प्रधान आरक्षक 147 चन्द्र विजय साय, आरक्षक 543, 169 पवन पैंकरा, महिला आरक्षक 771 सीमा पैंकरा का योगदान रहा है।
पत्थलगांव के दूसरे प्रकरण में पीडि़त आदिवासी युवती पथलगाव के एक शो रूम में काम करती थी, वह दिनांक 27.04.2025 के रात्रि 10:30 बजे अपने किराये के रूम में थी उसी समय महुवाटिककरा पत्थलगांव का हेमन्त यादव उम्र 22 वर्ष प्रार्थिया के किराये के रूम में जबरन अंदर घुस गया और गंदी नियत से प्रार्थिया का हाथ पकड लिया और छेड़छाड़ किया। इस पर आरोपी हेमन्त यादव के विरूद्ध अपराध कमांक 89/2025 धारा 74, 331 (5),351 (2), 115 (2) भा.न्या.सं. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पीडि़ता अनुसूचित जनजाति वर्ग के होने तथा आरोपी हेमन्त यादव के अन्य पिछड़ा वर्ग के होने पर आरोपी के विरूद्ध अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम की धारा 3 (द्बद्ब) (1) (ए), 3(द्ब) (ब) (द्ब) (द्बद्ब) परिलक्षित होने पर 4 मई 2025 को जोडी गई।
आरोपी घटना घटित कर फरार हो गया था जिसे सायबर सेल की मदद से थाना कुम्हारी जिला दुर्ग से 9 जून को अभिरक्षा में लेकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेस कुमार जायसवाल, निरीक्षक विनीत कुमार पाण्डेय, प्र0आर0 184 परमजीत सिंह, आर. 08 पदुम वर्मा, आर. 558 तुलसीदास रात्रे एवं सायबर सेल से अनिल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
सिटी कोतवाली जशपुर के प्रकरण में प्रार्थी शराफत कुरेशी उम्र 47 साल निवासी डीपाटोली ने दिनाँक 08.06.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दुकानदारी का काम करता है, प्रतिदिन की भांति यह 7 जून को रात करीब 08/00 बजे अपना गल्ला दुकान बंद करके घर चला गया था, दूसरे दिन सुबह 09:00 बजे अपने दुकान पर आया तो देखा कि इसके दुकान के सामने लगा 02 नग सीसीटीवी कैमरा सीबी प्लस कंपनी का नही था उसी तरह मेरे बगल में संदीप गुप्ता के दुकान के सामने लगा 02 नग सीसीटीवी कैमरा, रबुल हक के दुकान का दो नग सीसीटीवी कैमरा नही था एवं अमित जैन के दुकान का जियो फाईबर केबल का तार को काट दिया है, अज्ञात चोर द्वारा सीसीटीवी कैमरा चोरी कर ले जाने के कारण सीसीटीवी का डीव्हीआर रिकार्डिंग चेक करने पर रात्रि करीब 12/30 बजे डीपाटोल के सुमित विश्वकर्मा व राज विश्वकर्मा दोनो भाई सीसीटीवी कैमरा चोरी करते हुये वीडियो रिकार्ड में दर्ज हो गया,जिनके हुलिया देखकर पहचान गये कि उक्त सीसीटीवी कैमरा को दोनो भाईयो के द्वारा मिलकर चोरी किया गया है। उक्त रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान उक्त प्रकरण के आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में उनके द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया गया एवं उनके कब्जे से चोरी किया हुआ 03 नग सीसीटीवी कैमरा जप्त किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आशीष तिवारी, स.उ.नि. एस. एन. पाल, आर. शोभनाथ सिंह एवं अन्य स्टाफ का योगदान रहा है।
जशपुर पुलिस का धरपकड़ अभियान लगातार जारी
अवैध शराब, छेड़छाड़ सहित कई मामले में की गई कार्यवाही
