रायगढ़। बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कीचड़ पोत दिया था, जिसकी जानकारी मिलते ही सोमवार को सुबह बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंच गए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे पुलिस प्रशासन द्वारा घंटों समझाईश व आरेापी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद शाम को प्रदर्शन खत्म हो सका।
विदित हो कि सोमवार सुबह जिला मुख्यालय में स्थित चक्रधर नगर क्षेत्र में चक्रधर नगर थाना के नजदीक स्थापित भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के चेहरे पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने कीचड़ पोत दिया। यह कृत्य जैसे ही सामने आया, लोगों में आक्रोश पनप गया और धीरे-धीरे बड़ी संख्या में अंबेडकरवादी संगठनों, आम नागरिक, नेता, समाजसेवी मौके पर पहुंचे और जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया। ऐसे में घटनाक की जानकार मिलते ही चक्रधरनगर और जुटमिल थाना प्रभारी पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और नाराज लोगों को समझाईश देना शुरू कर दिया, लेकिन वहां मौजूद महिला-पुरुष इस घटना को लेकर इतना उग्र हो गए थे, कि पुलिस की समझाईश का इन पर कोई असर नहीं पड़ रहा था और लागातार नारेबाजी कर रहे थे। वहीं उनका कहना था कि जब तक उक्त आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। साथ ही मौजूद लोगों का कहना था कि किसी ने जानबुझ कर बाबा साहेब के प्रतिमा पर कीचड़ पोता है, क्योंकि प्रतिमा की ऊंचाई इतनी है कि एक व्यक्ति का हाथ उनके चेहरे तक नहीं पहुंच सकता है। ऐसे में भेदभाव को लेकर इस तरह का कृत्य किया गया है।
बड़ी संख्या में तैनात थी पुलिस बल
गौरतलब हो कि बाबा साहेब के प्रतिमा के पास बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने के बाद कोई अनहोनी न हो इसको ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जो वहां प्रदर्शन कर रहे लोगों को लगातार समझाईश दे रहे थे, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे। हालांकि इनका प्रदर्शन शांति पूर्वक चलता, ऐसे में दोपहर करीब तीन बजे प्रदर्शन को समाप्त हो सका।
जनप्रतिनिधियों में आक्रोश
इस घटना की जानकारी मिलते ही शहर का प्रथम नागरिक महापौर जीवर्धन चौहान, पूर्व महापौर जेठूराम मनहर सहित कांग्रेस व भाजपा के जनप्रतिनिधी भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस प्रशासन को जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे, जिसको देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, तब जाकर मामला शांत हुआ।
जल्द किया जाए गिरफ्तार
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार महेश ने कहा कि रायगढ़ एक शांतिप्रिय जगह है और यहां इस प्रकार का कृत्य किया गया है। हम चाहते हैं कि जो भी ऐसा किया है, उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाए।
एफआईआर दर्ज कर रहे, कड़ी कार्रवाई की जाएगी
एसडीएम महेश शर्मा ने बताया कि बाबा की प्रतिमा पर असामाजिक तत्व द्वारा ऐसा कृत्य किया गया है। वह प्रशासन के संज्ञान में आया है। मामले में स्नढ्ढक्र दर्ज किया जा रहा है। नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। आसपास के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया है। असामाजिक तत्वों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। मामले में एफआईआर कर रहे हैं। जो भी व्यक्ति शामिल होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिमा को धोने का भी हो रहा विरोध
अंबेडकर चौक पर लगी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के चेहरे पर लगाई गई मिट्टी को धोने के लिये नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची थी पर वहां मौजूद भीम आर्मी, जिला कांगे्रस व सर्व समाज के लोगों ने भारी नारेबाजी करते हुए रोक दिया वहीं महापौर का कहना है कि वे उनके भगवान है और सर्व समाज के लोग उनका शरीर दूध से धोकर साफ करेंगे और वे चाहते हैं कि प्रशासन इस जगह के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी में रखे ताकि दोबारा इस प्रकार की हरकत न हो पाये।
बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेंगे-अभाविप
शहर में एक निंदनीय घटना सामने आई जिसमे संविधान निर्माता,भारत रत्न,करोड़ो भारतीय के आस्था,पूरे भारतवर्ष में समरसता का भाव जागृत करने वाले बाबा साहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर असमाजिक तत्वों के द्वारा रात के अंधेरे में मिट्टी पोत दी गयी थी जिससे पूरे रायगढ़ के लोगो की भावना आहत हुई थी एवं सभी मे जमकर आक्रोश था जिसे लेकर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया एवं उक्त घटना की निंदा की गई अभाविप द्वारा अम्बेडकर चौक पर प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया एवं इस घटना पर कड़ी कार्यवाही करते हुए गम्भीर मामले में अपराध दर्ज करने की मांग की गई। साथ ही यह मांग की गई दोषियों को जल्द से जल्द पकडक़र उनपर कार्यवाही नहीं होती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
कांग्रेस ने की दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग
डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पे रंग पोतकर दूषित किये जाने की घटना की जानकारी मिलने पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण व शहर के अध्यक्ष द्वय नगेन्द्र नेगी व अनिल शुक्ला अपने प्रतिनिधि मंडल जिसमे जिला कांग्रेस प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल अग्रवाल (चीकू) व यतीश गांधी ने न्यायालय परिसर के पास व चक्रधरनगर थाने के पास स्थापित डॉ.अंबेडकर जी प्रतिमा में बीती रात कतिपय विघ्न संतोषी शरारती तत्वों ने रंग पोतकर उन्हें दूषित किया जिसे अक्षमेय अपराध मानते हुए घटना की घोर निंदा की है। इस घटना के संबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी ने जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का अपमान करना एक गंभीर और निंदनीय कृत्य है। यह घटना न केवल डॉ. अंबेडकर जी के अनुयायियों के लिए अपितु संपूर्ण समाज के लिए भी आहत करने वाली है। नेगी ने आगे कहा कि इस घटना पर कहा कि आरोपियों के विरुद्ध गंभीर अपराध दर्ज किया जाना चाहिए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। घटना की जांच तत्काल की जानी चाहिए और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाना चाहिए। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने घटना को लेकर कहा कि इस तरह की घटनाएं सामाजिक सौहार्द को खराब करती हैं। डॉ. अंबेडकर जी जैसे महान व्यक्तियों की प्रतिमाओं का सम्मान और गरिमा बनाए रखना हमारा कर्तव्य है।
ओपी ने दिए कठोर कार्रवाई के निर्देश
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर अपराधिक तत्वों द्वारा किए गए अपमानजनक कृत्य के मामले में वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा दोषी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे। पुलिस अधीक्षक को दिए निर्देश में ओपी चौधरी ने कहा दोषियों पर अविलंब कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जानी चाहिए। संविधान निर्माता की प्रतिमा के साथ हुई इस घटना को उन्होंने निंदनीय भी बताया। ओपी चौधरी ने कहा बाबा साहेब का सम्मान हमारा प्रथम कर्तव्य है और ऐसी घटनाएं सभ्य समाज के लिए स्वीकार्य नहीं की जाएगी दोषी चाहे कही भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो इसके लिए भी समुचित निर्देश दिए गए।
वीडियो जारी कर देवेन्द्र यादव ने दी आंदोलन की चेतावनी
शहर के बीचों बीच कलेक्टर कार्यालय मार्ग पर डॉ. भीम राव अंबेडकर चौक पर बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित है, जिसपर आसामाजिक तत्वों द्वारा कल रात कालिख पोतने एवं क्षति पहुंचाने की घटना सामने आई है, इस पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय सचिव एवं भिलाई के युवा विधायक देवेन्द्र यादव ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने साफ साफ कहा है कि जिस तरीके से रायगढ़ के अंबेडकर चौक में संविधान निर्माता की प्रतिमा पर कालिख पोतने और मूर्ति से छेड़ छाड़ की घटना सामने आई है,उसकी वह कड़ी निंदा करते है। साथ ही उन्होंने रायगढ़ जिला प्रशासन और प्रदेश की भाजपा सरकार को चेतावनी दी है, और कहा है,कि जल्द से जल्द इस घटना से जुड़े आसामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के साथ उचित कार्यवाही हो। अगर सरकार और प्रशासन इस पर सक्षम नहीं दिखती है,तो कांग्रेस की पूरी टीम सडक़ों पर आंदोलन करेगी और उन्होंने कहा कि हम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ हो रहे इस तरीके का अपमान बिल्कुल सहन नहीं करेंगे।
पुलिस कार्यवाही करें वरना सडक़ पर उतरेगी कांग्रेस- उमेश पटेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल ने रायगढ़ के चक्रधर नगर क्षेत्र में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ हुई शर्मनाक घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पुलिस को अल्टीमेटम दे दिया है। विधायक उमेश पटेल ने इस घटना को असहनीय बताते हुए कहा रायगढ़ में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ जो हुआ है वह असहनीय है। पटेल ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया कि यदि पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई करने में विफल रही, तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन का रास्ता अपनाएगी। अब उमेश पटेल का अल्टीमेटम आने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल है। अगर पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई, तो आने वाले दिनों में रायगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन और आंदोलन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।