रायगढ़। पूर्व मंत्री व रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिताजी रामजीलाल अग्रवाल के निधन पर शहर के युवा समाजसेवी महावीर अग्रवाल ने रायपुर स्थित उनके निवास पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा को पुष्पांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
श्री अग्रवाल ने बताया कि पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व उनके छोटे भाई योगेश अग्रवाल से उनका व्यक्तिगत व मधुर संबंध रहा है। समय-समय पर उनके यहां आना-जाना भी लगा रहता है। इस दौरान पूज्य पिताजी रामजीलाल अग्रवाल का भी स्नेह उन्हें मिलता रहा है। वे अपने पूरे जीवन पर्यंत समाज सेवी के साथ-साथ प्रसिद्ध गौ माता के अनन्य भक्त थे.और समाज मैं उनके किए नेक कार्य का लंबा इतिहास आज भी समाज मैं एक उदाहरण हमेशा के लिये बन गया है जिसकी भरपाई होना असंभव है उनका चला जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। पिछले दिनों उनके निधन पर आयोजित बैठक में पहुंचकर पूज्य पिताजी को श्रद्धाजंलि अर्पित की। सांसद बृजमोहन के छोटे भाई मित्र योगेश अग्रवाल से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता सौदान सिंह, मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित छत्तीसगढ़ बीजेपी संगठन के प्रवक्ता सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। सभी से आत्मीय मुलाकात और गंभीर मंत्रणा हुई। सभी ने बृजमोहन अग्रवाल के पूज्य पिताजी स्व. रामजी लाल अग्रवाल के साथ बिताए पलों को याद कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
महावीर अग्रवाल ने दिवंगत रामजीलाल अग्रवाल को अर्पित की पुष्पांजलि
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के निवास पर आयोजित बैठक में बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ हुए शामिल
