रायगढ़। मकर संक्रांति का मेला देखने पोरथ जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार करीब 13 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से चार को गंभीर चोट लगने पर रायगढ़ मेकाहारा रेफर किया गया है। वहीं अन्य घायलों को सरिया व बरमकेला में उपचार चल रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत दो दिनों से पोरथ में मकर संक्रांति पर मेला लगा हुआ है, जिसमें आसपास के जिला सहित ओडिशा प्रांत के भी हर दिन बड़ी संख्या में लोग मेला देखने के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम महराजपुर निवासी करीब दो दर्जन ग्रामीण रविवार को पिअकप में सवार होकर पोरथ धाम मेला देखने जा रहे थे।
इस दौरान पिकअप चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जा रहा था, जिससे दोपहर करीब 12 बजे के आसपास रानीडीह के पास पहुंचा था कि अचानक उसने पिकअप वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गई। इस दौरान पिकअप पलटते ही वहां चिख-पुकार मच गया, जिससे आसपास के लोगों ने देखा तो तत्काल मौके पर पहुंच कर सभी ग्रामीणों को पिकअप से बाहर निकाला और तत्काल घटना की सूचना डायल 112 और संजीवनी 108 को दिया, जिससे सभी घायलों को बरमकेला अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ ग्रामीणों को हल्की चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन 13 ग्रामीणों को ज्यादा चोट होने के कारण उनका उपचार जारी था, इस दौरान शाम तक चार ग्रामीणों को और छुट्टी दे दी गई। साथ ही चार को गंभीर चोट होने के कारण रायगढ़ रेफर किया गया है। जिससे उनका उपचार मेकाहारा में चल रहा है। बाकी के 9 ग्रामीणों का उपचार बरमकेला अस्पताल में जारी है। इस दौरान बरमकेला बीएमओ अवधेश पाणीग्राही ने बताया कि देर शाम तक घायलों की स्थिति में काफी सुधार हो गया है। जिससे देर रात तक कुछ और लोगों को छुट्टी दे दी जाएगी।
इन घायलों का चल रहा उपचार
पिकअप पलटने की घटना में घायल हुए ग्रामीणों में महराजपुर निवासी शेखर लोहार (22 वर्ष), दुर्गेश लोहार (25वर्ष), अंशु लोहार (12 वर्ष), विशाल बैरागी (23 वर्ष), सुबल सिदार (34 वर्ष) का बरमकेला में उपचार चल रहा है। वहीं सुनिल प्रधान (30 वर्ष), अनिल सिदार (30 वर्ष), भावेश प्रधान (9 वर्ष) तथा संजय प्रधान (36 वर्ष) को रायगढ़ रेफर किया गया है। जिनका उपचार के दौरान स्थिति में सुधार होना बताया जा रहा है।
पोरथ मेला जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलटी, 13 लोग हुए घायल
सरिया, बरमकेला सहित रायगढ़ में चल रहा उपचार, रानीडीह के पास हुआ हादसा
