सारंगढ़। शासन के निर्देश अनुसार प्रत्येक बुधवार को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेला को बदल कर बुधवार से स्वास्थ्य मेले के स्थान पर दाई बबा दिवस के रूप में मनाने के लिए आदेशित था जिसके परिपालन में आज सारंगढ़ जिले में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ आर निराला के निगरानी में जिले में संचालित सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दाई बाबा दिवस के रूप में मनाया गया। इस शिविर के लिए थीम था हमारे बुजुर्ग, हमारी धरोहर आयोजन के पूर्व बुजुर्गों का चिन्हांकन करना, उनको आमंत्रित करना, उनके साथ नाती पोते आए तो और अच्छा हो ऐसा संदेश दिया गया आने के बाद उनको ससम्मान बैठाया गया। उपस्थित सभी 935 बुजुर्गों का स्क्रीनिंग किया गया सभी का ब्लड प्रेशर और शुगर का जांच किया गया सभी का नेत्र परीक्षण किया गया तथा मानसिक स्थिति का पता लगाया गया।
विदित हो कि – सभी बुजुर्गों को सामान्य और साधारण कसरत जिसे आसानी से किया जा सकता है उसे कर के बताया और समझाया गया ताकि – जोड़ो तकलीफ को कम किया जा सके हमारे बुजुर्गों जो हमारे धरोहर है वे स्वस्थ रहे, निरोग रहे, उनकी दिनचर्या व्यवस्थित हो उसके लिए आवश्यक समझाइश दी गई तथा नियमित रूप से फॉलो अप कराने की सलाह गई तथा उच्च रक्त चाप के मरीज, शुगर के मरीजों को दवाइयां दी, इस आयोजन में अब तक के प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 63 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यक्रम संपन्न हुए हैं। कार्यक्रम में सामु. स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य संयोजक, मितानिन का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ तथा 44 बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया एवं अन्य 1600 का ओरल हेल्थ,आंख की जांच एवं श्वहृञ्ज की जांच की गई।
हमारे बुजुर्ग, हमारी धरोहर
