रायगढ़। रेलवे स्टेशन में चल रहे ओएचई कार्य के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है, इसके चलते शनिवार को समरसता एक्सप्रेस आठ घंटा देरी से तो हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस सात घंटा देरी से रायगढ़ पहुंची, इससे सुबह से लेकर शाम तक यात्रियों को ट्रेनों के इंतजार प्लेटफार्म पर बैठना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों स्टेशन के सौंदर्यीकरण के साथ लाईन मेंटेनेंस सहित अन्य कार्य को रेलवे विभाग द्वारा तेजी से किया जा रहा है, जिसके चलते अलग-अलग स्टेशनों में ब्लाक लिया जा रहा है। ऐसे में विगत दो दिनों से रायगढ़ स्टेशन में ओएचई सुधार कार्य किया जा रहा है, इसके चलते कभी ब्लाक लिया जाता है तो कभी ट्रेनों के आवागमन नहंीं होने से कार्य को पूरा किया जा रहा है।
ऐसे में इन दिनों रायगढ़ स्टेशन में ओएचई कार्य चल रहा है, इससे शनिवार को दोपहर में दो घंटा का ब्लाक लिया गया था, इससे दोपहर करीब 12.50 बजे से 2.50 बजे तक ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था, जिसके चलते यात्री ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों में करीब दो से ढाई घंटे तक खड़ी रही, इससे ट्रेन में बैठे यात्री तो परेशान रहे ही, साथ ट्रेन के इंतजार में जो यात्री स्टेशन पहुंचे थे, उनको भी काफी परेशानी का सामाना करना पड़ा।
हालांकि इस दो घंटे के ब्लाक के चलते डाउन दिशा की ट्रेनों पर ज्यादा असर नहीं पड़ा, लेकिन अप दिशा से आने वाली लगभग आधा दर्जन ट्रेने देरी से रायगढ़ पहुुंची थी, इससे सुबह से दोपहर तक दो नंबर व तीन नंबर प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना था कि अभी चौथी लाईन का भी कार्य लगभग पूरा होने वाला है, जिसको ध्यान में रखते हुए एक साथ ओएचई का कार्य किया जा रहा है, इसके लिए बड़ी-बड़ी मशीनें मंगाई गई है जो बड़ी-बड़ी गार्डर को बहुत कम समय में ही फीट करने में मदद कर रही है, वहीं शनिवार को लिए गए ब्लाक में आधे से ज्यादा गार्डर को फीट कर दिया गया है, साथ ही ओएचई वायर का भी काम तेजी से चल रहा है, यह कार्य पूरी होते ही ट्रेनों के आवागमन में अपने समय के साथ परिचालन होगी, इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
वहीं शनिवार को अप दिशा से आने वाली ट्रेनों के लेट होने से यात्री लगातार पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों की जानकारी लेते रहे। साथ ही कभी प्लेटफार्म पर तो कभी टिकट काउंटर के पास बैठकर समय काटते नजर आए, इस दौरान यात्रियों का कहना था कि बिलासपुर की तरह से आने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस व टाटानगर एक्सप्रेस अपने तय समय में चली गई, लेकिन हावड़ा की तरफ से आने वाली ट्रेनों को वहीं लेट छोडऩे के चलते समय से नहीं पहुंच पाने के कारण ब्लाक के चलते और लेट हुई है, जिसका खामियाजा हम यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। इस दौरान स्टेशन में कई यात्री ऐसे भी थे जो अहमदाबाद एक्सप्रेस में सफर करने के लिए सुबह से ही पहुंच गए थे, लेकिन यहां आने के बाद उक्त ट्रेने के लेट होने से दिनभर स्टेशन में बैठना पड़ा।
ये ट्रेने पहुंची विलंब से
ब्लाक के चलते प्रभावित होने वाली ट्रेनों में अप दिशा से आने वाली आजादहिंद एक्सप्रेस का समय सुबह 4.46 बजे है, लेकिन यह ट्रेन दो घंटा देरी से 8.49 बजे पहुंची, इसी तरह शालीमार-कुर्ला समरसता एक्सप्रेस का रायगढ़ में समय सुबह 7.8 बजे है लेकिन 8.30 घंटा देरी दोपहर 3.49 बजे पहुंची। वहीं हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का समय सुबह 8.35 बजे है जो सात घंटा देरी से शाम 3.45 बजे पहुंची है, इसी तरह पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस का समय सुबह 11.42 बजे है जो दोपहर 3.09 बजे पहुंची है, वहीं आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का रायगढ़ पहुंचे का समय दोपहर 2.15 बजे है लेकिन चार घंटा देरी से शाम 6.15 बजे पहुंची।
रेलवे स्टेशन में ओएचई कार्य के चलते दो घंटे का रहा ब्लाक
ट्रेनों की लेट-लतीफी के चलते यात्री हुए परेशान
