रायगढ़। रविवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में एक महिला और एक पुरूष की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम डॉग स्वायड के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में लेते हुए दोनों शवों को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र के नवीन घटगांव का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के नवीन घटगांव में रविवार की सुबह एक घर के बाहर पुरुष की लाश पर ग्रामीणों की नजर पड़ी। उसके सिर पर चोंट के निशान थे। मृतक की शिनाख्ती गांव में ही रहने वाले संजय नागवंशी 35 वर्ष पिता गोवर्धन नागवंशी के रूप में हुई। वहीं जिस घर के बाहर संजय की लाश मिली थी उस घर के अंदर श्रीमती नागवंशी पति त्रिलोचन नागवंशी की लाश मिली, जो बिस्तर पर पड़ी थी। बताया जा रहा है कि मृतका का पति त्रिलोचन नागवंशी रोज मजदूरी के लिए गांव से बाहर रहता है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच से ही यह आशंका जताई जा रही है कि मामला हत्या का है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। लैलूंगा पुलिस ने इस मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलसा कर लिया जाएगा।
दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की चर्चा
बताया जा रहा है कि दोनों मृतकों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चलते आ रहा है। इसी बीच अज्ञात शख्स ने इन दोनों की हत्या कर फरार हो गया है। दोहरे हत्याकांड के बाद लैलूंगा पुलिस के अलावा डॉग स्वायड की टीम भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना पश्चात कातिलों के तलाश में जुट गई है।
लैलूंगा में डबल मर्डर से दहला क्षेत्र
प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, संदेहियों से पूछताछ जारी
