रायगढ़। जिले में करंट तार की चपेट में आने से एक ग्रामीण और दो बैल की मौत हो गई। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक बाघाडोला का रहने वाला सुरेन्द्र पाव (60) हर दिन की तरह शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे अपने मवेशियों को चराने के लिए गांव के खेत की ओर गया था। अचानक सुरेन्द्र और उसके दो मवेशी टूटे हुए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गए।
इससे उसकी और दोनों बैलों की मौके पर मौत हो गई। कुछ देर बाद जब आते-जाते लोगों ने सुरेन्द्र और मवेशियों को मृत हालत में देखा, तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और मामले में प्रारंभिक जांच की। जहां पता चला कि पैर पर करंट के कारण जलने के निशान है। इसके बाद पंचनामा कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जांच शुरू कर दी है।
करंट लगने से ग्रामीण व 2 बैलों की मौत
मवेशी चराते समय विद्युत तार की चपेट में आए, जांच में जुटी पुलिस
