सारंगढ़। अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर रेजांगला पवित्र रज कलश यात्रा पहुँची। यादव समाज ने कलश पर फूल माला चढ़ा कर वीर अहीर शहीदों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में यादव समाज के जिला अध्यक्ष, प्रदेश सचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहे।अहीर रेजिमेंट कलश यात्रा जो की रायगढ़ से सारंगढ़ पहुंची थी भव्य रैली में यादव समाज ने सैकड़ो की संख्या में बढ़ चढक़र हिस्सा लियें। अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर कई प्रयास लंबे अरसे से चलते आ रहा था। इस मौके पर रेजांगला के शहीदों के कलश के साथ रथ यात्रा में आए लोगों ने कहा कि 1962 में भारत और चीन के बीच युद्ध हुआ था। जिसमें कई जवान शहीद हुए थे। चीन के 6 हजार सेना एका एक जब देश पर हमला कर दिया था, तो सारे सेना पीछे हटने के लिए मजबूर हो रहे थे। उसे समय बॉर्डर पर तैनात रेजांगला के युद्ध में अहीर जाति के 120 जवानों ने कसम खायें कि देश के लिए कुर्बानी दे देंगे लेकिन पीछे नहीं हटेंगे और चीनी सेना से डटकर मुकाबला कियें। गोला बारूद खत्म होने के वावजूद भी अहीर जवान पीछे नही हटे और चीन के 3 हजार सेना को मार गिराया। इस रेजांगला युद्ध में अहीर जाति के लोगों ने अहम भूमिका निभाई थी और देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है। जय यादव, जय माधव, यादव एकता जिंदाबाद, भारत माता की जयकारा लगाते हुए रेजांगला रज कलश को बरही के लिए विदा किया गया।
रेजांगला पवित्र रज कलश यात्रा का यादव समाज ने किया भव्य स्वागत

By
lochan Gupta
