सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री आँजनेय वार्ष्णेये, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर रोक थाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली की अवैध शराब बिक्री पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अपक्रं. 231/25 धारा 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट में 21 मई 25 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि- ग्राम साल्हे में एक महिला अपने घर के कोलाबाड़ी में अवैध शराब बिक्री हेतु छिपा कर रखा है सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल साल्ह़े जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपीया कमलाबाई जाटवर पति रमेश जाटवर उम्र 40 वर्ष सा. साल्हे के कब्जे से कुल जुमला 45 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 9000 रू. एवं 4 नग खाली बाल्टी जप्त कर आरोपी को विधि वत गिरफ्तार उपरांत न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
विदित हो कि धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट में 21 मई 25 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि – ग्राम कटेली का हीराराम साहू नामक व्यक्ति सारंगढ़ की ओर भारी मात्रा में शराब बिक्री हेतु लेकर जा रहा है।की मुखबिर सूचना पर घटना स्थल चंदाई कटेली मोड के पास पहूँचकर घेराबंदी कर मोटर सायकल क्रमां. सीजी 13 यूई 7723 हीरो फैशन प्रो मे काला रंग के प्लास्टिक थैला में 40 पउआ देशी शराब कुल 07 लीटर 200 एमएल कीमती 3200 रू. व परिवहन हेतु मोटर सायकल कीमती 20 हजार रू. जुमला 23200 रू. को जप्त कर आरोपी को विधि वत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्रआ. धनेश्वर उरांव, सोनसाय यादव आ. ओमचंद साहू, सुरेन्द्र पटेल,भुनेश्वर चंद्र, महिला आर. आरती गोस्वामी की प्रमुख भूमिका रही।
अवैध शराब पर सारंगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 2 आरोपियों के कब्जे से 52.2 लीटर शराब जप्त



