भटगांव। नपं भटगांव में एक गैर सरकारी संग़ठन कीर्ति एवं मुस्कान फाउंडेशन ने नगर के हाई / हायर सेकेंडरी स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त किये प्रतिभावान छात्र, छात्राओं का किया सम्मान कीर्ति एवं मुस्कान फाउंडेशन संग़ठन बाल संरक्षण,नशीली दवाइयों की लत, एच आईवी, ऐड्स जागरूकता और पुनर्वास जैसे क्षेत्रों में काम करता है। इसके अतिरिक्त यह शिक्षा के क्षेत्र में भी योगदान देता है। जिसमें प्राचीन, आधुनिक शिक्षा पद्धतियों का समन्वय शामिल है तथा सामाजिक कार्यों में कार्य करती है। वहीं कीर्ति मुस्कान फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए फाउंडेशन के स्वयंसेविका एवं महिला मोर्चा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के प्रदेशाध्यक्ष रितु सिंह ने बताया कि हमारी यह संगठन धर्म संस्कृति, समाज और देश को सुरक्षित रखना और लोगों के बीच प्रेम, समर्पण की भावना को बढ़ावा देना है बताई। कार्यक्रम में नगर भटगांव के प्रेमभुवन प्रताप सिंह शा.उ. मा. विद्यालय (सेजेस) भटगांव के 13 प्रतिभावान छात्र छात्राओं एवं सागर पब्लिक स्कूल भटगांव के 09 छात्र छात्राओं को मेडल प्रशस्ति पत्र एवं फूल माला एवं तिलक लगा कर मिठाई खिलाकर किया सम्मान। साथ ही नगर के सांई मंदिर सेवा समिति द्वारा कोरोना काल के समय में किए गए सेवा के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थिति रहे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफआर. निराला, नपं भटगांव के अध्यक्ष विक्रम कुर्रे, नपं उपाध्यक्ष प्रदीप देवांगन, नपं पूर्व उपाध्यक्ष व पार्षद प्रवेश दुबे मुख्य नपं अधिकारी भूपेश सिंह, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार प्रदेशाध्यक्ष गणेश दुबे, रितेश गोयल, विकास शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र साहू, रुपनारायण सिंह राजपूत, साई सेवा समिति के सचिव पंकज दुबे सागर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य दीपक डड़सेना, शिक्षक सचिन जलतारे, सफाई दरोगा सत्येंद्र सिंह कीर्ति एवं मुस्कान फाउंडेशन के सदस्य रितु सिंह नगर के गणमान्य नागरिक एवं सैकड़ों की संख्या में नगर के स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित थे।