रायगढ़। जिले में मालिक के 9 लाख रुपए लेकर 2 वर्कर भाग गए। दोनों युवकों को चावल लेन-देन का रुपए लेने के लिए खरसिया से रायगढ़ भेजा गया था। तभी उन्होंने घटना को अंजाम दिया। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक खरसिया का रहने वाला श्याम अग्रवाल (25) चावल ट्रेडिंग का काम करता है। चावल और पेमेंट लेन-देन के लिए उसने मध्य प्रदेश के गुना जिले के रहने वाले आशीष गोयल और कबीर सोलंकी को काम पर रखा था।
जिसका उन्हें महीने में पेमेंट करता था। 13 मई की दोपहर करीब 3 बजे श्याम अग्रवाल ने आशीष और कबीर को रायगढ़ के सरला विला में रहने वाले नवल अग्रवाल के घर 9 लाख लेने भेजा था। जहां दोनों साढ़े 4 बजे रायगढ़ पहुंच गए। फोन में बात कराकर नवल अग्रवाल से 9 लाख रुपए लेकर वापस खरसिया जाने के लिए बाइक से निकले, लेकिन दोनों शाम साढ़े 7 बजे तक खरसिया नहीं पहुंचे। ऐसे में श्याम अग्रवाल ने उन्हें कॉल लगाया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई
कई बार फोन लगाने के बाद भी मोबाइल बंद होने से उसने संपर्क नहीं हो सका। ऐसे में श्याम अग्रवाल को उनके द्वारा रुपए लेकर भाग जाने की शंका हुई। अपने स्तर पर उसने खोजबीन शुरू की, लेकिन शुक्रवार तक उनका कुछ पता नहीं चलने पर श्याम अग्रवाल ने मामले की सूचना चक्रधर नगर थाना में दी।
आरोपियों की तलाश जारी
इस संबंध में डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5)-बीएनएस, 316(4)-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
मालिक के 9 लाख लेकर नौकर फरार
तकादा का रुपए लेकर हो गया रफुचक्कर
