रायगढ़। एसईसीएल लात खुली खदान छाल में कोयला से लदे दो ट्रक कोयला तस्करी के मामले में पुलिस को एक और सफलता मिली है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में छाल पुलिस ने छाल खुली खदान से कोयला चोरी के इस हालिया मामले के एक फरार आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी को झारखंड से पकड़ा गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार रायगढ़ जिले के थाना छाल में अपराध क्रमांक 165 2024, धारा 305, 331(4), 316(3) (4) बीएनएस एवं धारा 3(2), लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के प्रकरण में फरार आरोपी ट्रेलर वाहन क्रमांक सी.जी. 11 बी.जे. 7597 के चालक को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। ट्रक चालक आरोपी उमेश राम पिता मोतीराम मोची उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम खैराडोहा, थाना नौडीहा, जिला पलामू, स्टेट झारखंड को थाना छाल पुलिस टीम द्वारा उसके निवास स्थान झारखंड से दिनांक 12 सितंबर को कस्टडी में लेकर थाना लाया गया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी ने घटना 31 अगस्त को एसईसीएल छाल खुली खदान से फर्जी लोडर आरएफआईडी कार्ड का इस्तेमाल कर अनाधिकृत रूप से खदान अंदर प्रवेश कर शासकीय संपत्ति कोयला की चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर थाना छाल पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
हाल ही में जिले के एसईसीएल लात खुली खदान से दो ट्रकों में भरे करीब 1 लाख 20 हजार रुपए के कोयला तस्करी केस में पुलिस ने वारदात में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेते हुए आगे की जांच कार्यवाही शुरू कर दी थी। साथ ही इस केस की पुलिस एफआईआर में आरोपियों के विरुद्ध अन्य संगीन धाराएं भी जोड़ी गई थी। एसईसीएल खदान से कोयला तस्करी के इसी मामले में वाहिद मोहम्मद खान, नीरज सिंह ठाकुर और प्रवीण कस्तूरे नामक आरोपियों को हिरासत में लेते हुए जेल भेजा दिया गया था। और पकड़े गए आरोपियों के मेमोरेंडम के आधार पर अन्य और संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दीगर प्रान्त से आरोपियों की धरपकड़ कर रही है।वहीं सूत्र की माने तो अभी और भी अन्य आरोपियों का इस मामले में गिरप्तारी होना बाकी है जिनकी तलाश पुलिस टीम एक एक कर के कर रही है।
छाल खदान से कोयला तस्करी का फरार आरोपी गिरफ्तार
अभियुक्त को झारखंड से पकड़ लाई पुलिस
