रायगढ़। आज शुक्रवार को रायगढ़ स्टेडियम के पास रोड डिवाइडर से टकराकर एक ऑटो चालक की मौत हो गई। घटना शाम करीब 6 बजे की है। ऑटो चालक बैटरी वाली ऑटो रिक्शा से पानी वाला कच्चा नारियल लेकर बोईरदादर की तरफ जा रहा था। दुर्घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां खून से लाथपथ शव को मौके से उठाकर जिला चिकित्सालय लाया गया। इसी दौरान मृतक के परिवार वाले जोगीडीपा से जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां ऑटो चालक की लाश देखते ही कोहराम मच गया। शव को मरच्युरी में रखा गया है। कल शनिवार को पीएम होने की बात कही गई है। बताया जाता है कि ऑटो चालक मनोज सारथी 30 वर्ष पिता बनऊ सारथी जोगीडीपा रायगढ़ का रहने वाला है। मनोज रायगढ़ स्थित सब्जी मंडी संजय काम्प्लेक्स में हमाल का काम करता था, उसके पास स्वयं की बैटरी वाली ऑटो रिक्शा भी थी। जिसे वह स्वयं चलाता था। शुक्रवार की शाम को मनोज पानी वाला कच्चा नारियल ऑटो रिक्शा में लोड कर बोईरदादर की तरफ जा रहा था। बताया जाता है कि मनोज हमाल का काम करने के साथ श्याम पेट्रोल पंप के पास सब्जी दुकान संचालक सुनील जायसवाल का भी काम करता था। उसके कहने पर सब्जी दुकान से ऑटो रिक्शा मैं नारियल लोडकर बोईरदादर जाने के लिए निकला था। इसी दौरान रायगढ़ स्टेडियम के पास दुर्गा चौक के समीप उसका ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। और ऑटो चालक मनोज सारथी ऑटो रिक्शा सहित गिरा और उसका सिर भी डिवाइडर से टकरा गया। सिर में गंभीर रूप से चोट आने पर मनोज की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। डायल 112 के माध्यम से मृतक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है।