रायगढ़. बीती रात एक स्काॢपयो चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कुटी सवार दंपत्ति को ठोकर मार दिया, जिससे महिला की मौत हो गई है तो वहीं मृतिका का पति व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमयगढ़ थाना क्षेत्र के बायसी कालोनी निवासी संतोष पाली (34 वर्ष) शनिवार को रात करीब 9 बजे अपनी पत्नी प्रोनोती पाली और बेटी प्रिशा पाली को अपनी स्कूटी में बैठाकर अटल आवास धरमजयगढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान इसी दौरान बायसी कालोनी मेन रोड पर खरसिया की तरफ से एक स्कॉर्पियो चालक वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया ओर स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया, इससे स्कूटी सवार तीनों सडक़ में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दुर्घटनाकारित स्कॉर्पियो चालक वाहन को लेकर उसी रफ्तार से भाग निकला। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और मामले की सूचना डायल 112 को दी। जिससे पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों को उपचार के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान वहां मौजूद डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच में ही प्रोनोती पाली को मृत घोषित कर दिया, तथा संतोष और उसकी बेटी प्रिशा पाली का उपचार शुरू किया, लेकिन इन दोनों को भी गंभीर चोट लगने के कारण प्रथमिक उपचार के बाद रायगढ़ रेफर किया गया, जहां उपचार जारी है। वहीं घायल संतोष के भाई आशीष ने धरमजयगढ़ थाना पहुंच कर अज्ञात स्कार्पियो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है, जिससे पुलिस ने रविवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, और स्काॢपयो चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्कॉर्पियो ने दंपती को मारी टक्कर, महिला की मौत, पति व बेटी गंभीर
