327 परिवारों को स्वच्छ पेय जल एवं निस्तारी के लिए की गई जल प्रदाय की व्यवस्था
ग्राम रुवाफुल एवं कुमीचुऑ में 60-60 लाख रुपये की लागत से बहुउदेशीय केन्द्रों का होगा निर्माण
बिरहोर जनजाति के उत्थान के लिए उठाए गए कदमों से बदल रही तस्वीर
रायगढ़। प्रदेश के निवासरत विशेष पिछड़ी जनजातियों के जीवन में परिवर्तन एवं बदलाव को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ जनमन कार्यक्रम के तहत रायगढ़ जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति के रूप में बिरहोर जनजाति के समग्र विकास हेतु रणनीति बनाई गई। जिसके तहत बिरहोर जनजाति के विकास के लिए कई कदम उठाए गए है।
भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा इसकी नियमित तौर पर समीक्षा की जा रही है एवं मार्गदर्शन दिया जा रहा है। रायगढ़ जिले में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की पूरी टीम बिरहोर परिवारों तक विकास की नई रौशनी लाने के लिए प्रतिबद्ध हो कर कार्य कर रही है।
रायगढ़ जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति के रुप में बिरहोर जनजाति चार विकास खण्ड़ों के 25 ग्रामों में निवासरत् है। बिरहोर के कुल परिवार संख्या 327 एवं जनसंख्या 1151 है। जिसका प्रधान मंत्री जनजाति न्याय अभियान के तहत् उनके समग्र विकास हेतु रणनीति के तहत् जिले में प्रारंभ किया गया अभियान 15 नवम्बर 2023 से अब तक विभिन्न विकास विभागों के समन्वयन एवं जिला प्रशासन के नेतृत्व में 11 सेक्टर में गैप एनालिसिस कर कार्य योजना तैयार कर कार्य प्रारंभ किये गये। फलस्वरुप वर्तमान समय में बिरहोर जनजाति हेतु स्वीकृत 158 आवास में से 73 आवास पूर्ण हो चुके हैं।
सडक़ों का निर्माण और जल प्रदाय की हुई व्यवस्था
पहुॅंच विहिन 13 बिरहोर बस्ती के सडक़ों की स्वीकृृति प्राप्त हुई है जिसके तहत् 5 सडक़ों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। इन सडक़ों के निर्माण से बिरहोर परिवार तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने की राह आसान हो गई है। 327 परिवारों को स्वच्छ पेय जल एवं निस्तारी के लिए जल प्रदाय की व्यवस्था पूर्ण कर लिया गया है।
शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विद्युत के क्षेत्र में प्रगति
जिन 3 बिरहोर बस्ती में ऑंगनबाड़ी स्वीकृत नही था उसकी स्वीकृति दी जा चुकी है जो कुपोषण से मुक्ति के लिए मील का पत्थर साबित होगी। ग्राम रुवाफुल एवं कुमीचुऑ में 60-60 लाख रुपये की लागत से बहुउदेशीय केन्द्रों का निर्माण किया जायेगा। जहॉं एक छत के नीचे ही ऑगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र एवं बिरहोर युवाओं के प्रशिक्षण तथा सांस्कृतिक गतिविधियों का केन्द्र स्थापित होगा। अभियान के पूर्व 55 बिरहोर परिवारों के घरों में विद्युत की व्यवस्था नही थी इन 55 परिवारों में 28 परिवार के घर ग्रीड़ द्वारा तथा 27 परिवारों के घर सोलर के द्वारा रौशन किया गया है। जो उनके जीवन में बच्चों तथा परिवार के विकास हेतु मील का पत्थर साबित होगा।
विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया लाभान्वित
इस दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्र में एक मोबाईल टावर की स्थापना किया गया है 15 नवम्बर 2023 को गैप एनालिसिस के तहत् अब तक बिरहोर परिवार के 684 आधार काडऱ्, 430 जनधन बैंक खाता, 538 आयुषमान काडऱ्, 752 जाति प्रमाण पत्र, 30 राशन काडऱ्, 162 किसान सम्मान निधि, 128 किसान क्रेडिट काडऱ्, 12 पी.एम. मातृत्व वंदन योजना के तहत् लाभान्वित किया गया है। साथ ही 327 परिवारों का सिकल सेल की जॉच की गई है।
धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान से जुड़ेंगे जिले के 316 गांव
धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत् जिले के 07 विकास खण्ड़ों में 316 ऐसे ग्राम जिनकी जनसंख्या 500 से अधिक तथा अनुसूचित जनजाति आबादी 50 प्रतिशत से अधिक है का चयन किया गया है जिसमें समग्र विकास की योजना तैयार कर ग्रामों को विकास के मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा।