रायगढ़। घर में लगे झालर को सुधारने के दौरान एक व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्दना निवासी ठंडा राम पटेल पिता शाखा राम पटेल (50 वर्ष) अपने घर को दीपोत्सव त्यौहार पर इलेक्ट्रिक झालर से सजाया था और उसमें बिजली सप्लाई डायरेक्ट खंभा से दिया, ऐसे में दो दिन लाईट जला और सोमवार को नहीं जला, ऐसे में उसने शाम करीब सात बजे खंभा से डायरेक्ट झालर में सप्लाई देने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। ऐसे में जब परिजनों ने देखा तो लाईट बंद कर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मंगलवार को सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस मामले को जांच में लिया है।
करंट की चपेट में आकर अधेड़ की मौत
