रायगढ़। केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड में मंगलवार सुबह सवारी लेकर जशपुर जा रही प्रियदर्शी वासुदेव बस ने एक फार्च्यूनर कार को ठोकते हुए फल ठेला को ध्वस्त ही कर दिया। जिससे गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा मचाया, हालांकि तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया।
गौरतलब हो कि रायगढ़ व्हाया जशपुर चलने वाली प्रियदर्शी वासुदेव बस (क्रमांक सीजी 13 क्यू 0897) रोज की तरह मंगलवार पूर्वान्ह लगभग 11 बजे शहर के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर जशपुर के लिए निकल रही थी। इस दौरान मोड़ बस स्टैंड के मोड़ पर जैसे ही वासुदेव बस पहुंची तो उसका चालक बस से नियंत्रण खो दिया, इससे बेकाबू बस वहां इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी सरस गोयल की दुकान के सामने खड़ी फार्च्यूनर कार को ठोकते हुए सडक़ किनारे धरमवीर साहू के फल ठेला से जा कर टकरा गई, जिससे कार तो क्षतिग्रस्त हुई ही साथ ही धरमवीर साहू का फल ठेला ध्वस्त होते ही सारे फल सडक़ में बिखर गया। गनीमत यह रही कि जिस वक्त बस बेकाबू हुआ, उस समय वहां कोई व्यक्ति नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन बस चालक ने जैसे-तैसे करके बस को रोका लेकिन घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई।
जमकर हुआ हंगामा
उल्लेखनीय है कि फल व्यवसायी की इस दुर्दशा को देख वहां मौजूद लोगों ने आरोपी बस चालक को जमकर खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया, ऐसे में किसी ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दिया, जिससे पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया, लेकिन लोग चालक पर कार्रवाई की मांग करने लगे, ऐसे में पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग सांत हुए।
वासुदेव बस ने कार और फल ठेला को मारी ठोकर
घटना होते ही जमकर हुआ बवाल
