सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर, अपु अधीक्षक निमिषा पांडे, एसडीओपी विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप.निरी.शिवकुमार धारी के नेतृत्व में धोखाधड़ी के मामले में 3 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार। प्रार्थी फूलसाथ पंकज पिता स्व. बुदूलपंकज उम्र 34 वर्ष पता देवरबोड थाना बिलाईगढ के साथ मोबाईल नं. 72473 53431 में अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने मोबाइल नं .8745040452 से फोन करके प्रधानमंत्री जनधन मुद्रा लोन आनलाईन खाता मे देने का प्रलोभन देकर दिनाक 14 जुलाई 23 को मो.नं. 8375040489 से फोन कर प्रोसेसिंग चार्ज लगेगा बोला पंजाब नेशनल बैंक में मनोज कुमार का खाता नम्बर 08380001 04664323 आई एफ.सी पीयूएनबी 0083800 का क्यू आर कोड गे वाट्सअप किया और 510 रूपये डालने को बोला 17 जुलाई 23 से 10 अगस्त 23 तक 19 किस्तों में कुल 76298 रूपये को अपने एसबीआई बैंक के खाता क्र. 113965 33898 के फोन पे माध्यम से ट्रांसफर किया उसके बाद भी दो लाख रूपये प्रार्थी के खाता मे नही आया। धोखा धडी की लिखित आवेदन पर मो.नं. 8745040452, 8375040489 के विरूध्द अप.पंजीबद्व कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया था।अपराध विवेचना के दौरान प्रार्थी के पेश करने पर मनोज कुमार का गुगल पे पंजाब नेशनल बैंक का बार कोड का स्क्रीन शॉट की छायाप्रति व भारतीय स्टेट बैंक का एकान्ट स्टेटमेंट की कॉपी को जप्त कर आरोपी की पतासाजी हेतु पंजाब नेशनल बैंक मे पत्राचार किया गया। जिसमे खाता धारक के सबंध मे जानकारी प्राप्त किया गया। दौरान खाता धारक मनोज कुमार से पूछताछ करने पर अपने साथी दिनेश नागपाल और उसके साथी दिल्ली निवासी अमन शर्मा के साथ मिलकर ठगी करना बताये जाने पर मनोज कुमार व दिनेश नागपाल को उसके द्वारा ठगी में इस्तेमाल दस्तावेज व सामग्री को लेकर रोहतक से आरोपी मनोज कुमार व दिनेश नागपाल को थाना ला पूछताछ कर मेमोरेण्डग कथन लिया गया।
विदित हो कि जिसमे एक अन्य साथी अमन शर्मा के साथ मिलकर प्रधानमंत्री लोन को प्रलोभन देकर मो.न.के धारक 724735 3431 से 76808 ट्रांसफर करा कर ठगी किये है। अमन शर्मा के बारे में वर्तमान जान कारी नही होना मेमोरेण्डम कथन में बताये थे। आरोपी दिनेश नागपाल पिता भगवान दास उम्र 55 वर्ष से मेमोरेण्डम कंथन के आधार पर एटीएम कार्ड एवं मनोज कुमार से पंजाब नेशनल बैंक का दस्तावेज स्वहस्ताक्षरित को जप्त किया जाकर मनोज कुमार एवं दिनेश नागपाल को उनके गिरफ्तारी का आशय बताते हुए दिनांक 27 सितंबर 24 को विधि वत गिरफ्तार किया गया, न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। अंतर्गत धारा 173 8 द.प्र.सं. के तहत गिरफ्तार आरोपियो के खिलाफ अभियोग पत्र तैयार कर दिनांक 22 नवंबर 24 को न्यायालय पेश किया गया था। प्रकरण के एक अन्य आरोपी अमन शर्मा की पता साजी विवेचना के दौरान प्राप्त लोकेशन क्र्रं॥ 243 बी. निहाल विहार नागलोई थाना निहाल विहार पश्चिमी दिल्ली में दबिस देकर राजीव कुमार उर्फ अमन शर्मा पिता स्व. रविन्द्र प्रताप उम्र 43 वर्ष पूर्व पत्ता क्र्रं॥ 243 बी. निहाल विहार नागलोई थाना निहाल विहार पश्चिमी दिल्ली वर्तमान पता क्र्रंष्ट 16ष्ठ निहाल विहार गली नं. 2 थाना निहाल विहार जिला पश्चिमी दिल्ली को हिरासत मे लेकर थाना लाया गया।गवाहों के समक्ष पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लेने पर फुलसाय से अमन शर्मा बनकर बात करना और लोन के नाम से झांसा देकर कुल 76808 रूपये मनोज के बैंक खाता मे लेना स्वीकार किया और ठगी किये रकम का अपने हिस्सा में मिला 25 हजार रूपये में से 23 हजार रूपये का टेक्रो कंपनी का मोबाईल खरीद कर खर्च कर देना और शेष 2 हजार रूपये को बचा कर रखा था। टेक्रो कंपनी का मोबाइल जिसमे सीम नंबर 9891399391, 9911663338 व 2000 हजार रूपये एवं एक ओप्पो कंपनी का बंद मोबाइल पेश करने पर विधिवत मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के द्वारा अपराध में संलिप्त होने व जुर्म स्वीकार करने से आरोपी को आज दिनांक 16 मई 25 को गिरफ्तार कर चेकलिस्ट तैयार कर न्यायालय पेश किया गया। जिसे मान. न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया द्य उक्त कार्यवाही में उनि. शिवकुमार धारी, प्रआ.भंवरलाल काटले प्र आर देव प्रसाद सिदार आर. शंकर कुर्रे एवं स्टाफ का योगदान रहा।
अतंत: तीन साल बाद पकड़ाया धोखाधड़ी फरार आरोपी
