रायगढ़। स्टेशन के सफाई कर्मचारियों ने आठ सूत्रीय मांग को लेकर बुधवार से काम बंद हड़ताल शुरू कर दिया, जिसके चलते साफ-सफाई नहीं होने से स्टेशन के प्लेटफार्म से लेकर शौचालय तक गंदगी भरा हुआ है, जिसके चलते स्टेशन आने वाले यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है रायगढ़ रेलवे स्टेशन में साफ-सफाई का काम करने वाले कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर विगत कई माह से मांग कर रहे हैं, लेकिन संबंधित ठेकेदार द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से परेशान होकर सफाई कर्मचारियों ने विगत दो दिनों से कलेक्टर जनदर्शन से लेकर श्रम विभाग व स्टेशन मास्टर सहित अन्य रेलवे के संबंधित अधिकारियों को पत्राचार कर सूचना दिया गया था, लेकिन इनकी मांगों को लगातार अनसुना किए जाने से परेशान होकर बुधवार को सभी कर्मचारी काम बंद कर दिए हैं। इससे रेलवे स्टेशन परिसर सहित प्लेटफार्म में गंदगी पसर गया है। साथ ही अब यात्री ट्रेन आते ही यात्रियों को गंदगी से बचते हुए आना-जाना करना पड़ रहा है। साथ ही प्लेटफार्म में कचरा डालने के लिए रखे डस्टबिन भी सुबह से हट पड़ा होने के कारण अब तो उसका भी कचरा प्लेटफार्म में फैल रहा है, साथ ही हवा चलने के कारण इधर-उडऩे से यात्रियों को बैठना भी मुश्किल हो रहा है, हालांकि इसकी जानकारी होने के बाद भी देर शाम तक स्थानिय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके चलते समस्या बढ़ रही है। हालांकि कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की सूचना मिलते ही बुधवार को दोपहर में सफाई ठेकेदार रायगढ़ पहुंच कर कर्मचारियों से करीब दो घंटे तक चर्चा किया, लेकिन इस चर्चा में कोई नतीजा सामने नहीं आया। साथ ही सफाई कर्मचारियों का कहना था कि इनकी सभी मांगे जब तक पूरी नहीं हो जाती वो काम पर नहीं लौटेंगे, जिसको लेकर ठेकेदार व कर्मचारियों के बीच ठनी हुई है, वहीं देर शाम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार ईपीएफ की राशि में बढ़ोत्तरी करने की बात कह रहा है, लेकिन अन्य सात मांग पूरी करने से पीछे से हट रहा है, ऐसे में अब कब तक स्टेशन की सफाई होगी इसके बारे में स्थानीय अधिकारी भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
कर्मचारियों द्वारा सौपे गए मांग पत्र में उल्लेख किया है कि संबंधित ठेकेदार ईपीएल की राशि 25 प्रतिशत जाम न कर 15 से 17 प्रतिशत ही जमा करता है। वेतन भी नहीं बढाया जा रहा। सफाई कर्मचारियों से केयर टेकर का लिया जा रहा काम, हेल्थ इंस्पेक्टर द्वारा जबरन बनाया जाता है दबाव, आवश्यकता से कम स्टाप से ले रहे काम। कर्मचारियों से हर हमेशा होता है दुव्र्यवहार, कर्मचारियों के वेतन में भी भेदभाव और साप्ताहिक छुट्टी भी नहीं मिलती, सहित अन्य मांगे शामिल हैं।
शौचालयों के स्मैल से यात्री रहे परेशान
प्लेटफार्म के शौचालयों का सफाई नहीं होने की स्थिति में पूरे दिन उसमे से स्मैल आ रहा था, जिसके चलते प्लेटफार्म पर बैठना भी मुश्किल हो रहा था। ऐसे में यात्री इधर-शौचालय से दूर हट कर ट्रेन का इंतजार करते नजर आए। वहीं यात्रियों का कहना था कि कर्मचारी और ठेकेदार के बीच विवाद बढऩे की स्थिति में रेलवे विभाग को व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि इस तरह की स्थिति नहीं बने, लेकिन स्थानीय अधिकारियों के ध्यान नहीं देने के कारण पूरे दिन परेशानी का सामना करना पड़ा।
सफाईकमिर्यो की हड़ताल से रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी का अंबार
