रायगढ़। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल 2025 के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिसमें जिला रायगढ़ के 05 विद्यार्थियों ने टॉप-10 में अपना स्थान बनाया। इन विद्यार्थियों में से 02 विद्यार्थी के माता-पिता श्रमिक का कार्य करते हैं। जानकारी लेने पर प्राप्त हुआ कि दोनों ही विद्यार्थियों की माता श्रम विभाग के भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत हैं। कक्षा 12 वीं मे प्रदेश में 6वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कृतिका यादव की माता श्रीमती भानूकला यादव ग्राम-कोड़ातराई से एवं कक्षा 10वीं में प्रदेश में 9वां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र रौनित चौहान की माता श्रीमती रेणु चौहान भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत हैं।
भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत् प्रोत्साहन राशि 2 लाख रूपये ( 01 लाख रूपये की राशि खाते में सीधे हस्तांतरित की जाती है एवं 01 लाख रूपये स्कूटी स्कीम के अंतर्गत 16 वर्ष पूर्ण करने पर दी जाती है, 16 वर्ष पूर्ण न होने की स्थिति में राशि की एफ.डी करा दी जाती है) मुख्यमंत्री के हाथों प्रदान की जाती है। 08 मई 2025 को सहायक श्रमायुक्त कार्यालय रायगढ़ में संबंधित छात्र एवं छात्रा उपस्थित हुये जिस पर कार्यालय प्रमुख श्री घनश्याम पाणिग्राही सहायक श्रमायुक्त रायगढ़ द्वारा उनकी उपलब्धियों पर बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ की गई। साथ ही श्रमिक माता पिता को बधाई देते हुए संबंधित योजना से अवगत कराया गया।
प्रावीण्य सूची में आए श्रमिक परिवार के बच्चों को मिलेगा श्रम विभाग से लाभ
मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता अंतर्गत मिलेगे 2-2 लाख रुपए
