रायगढ़। ग्राम पंचायत झगरपुर की सरपंच श्रीमती भारती राठिया ने पंचायत सचिव, रोजगार सहायक सचिव और उनके पति के खिलाफ पांच बिंदुओं में गंभीर आरोप लगाते हुए थाना लैलूंगा में शिकायत दर्ज कराई है।
सरपंच भारती राठिया का आरोप है कि सचिव, रोजगार सहायक और उनके पति ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर सरपंच का शील बनवाया और उसका दुरुपयोग कर पंचायत के प्रस्ताव पास किए। शिकायत के अनुसार, 15वें वित्त आयोग की राशि का मनमाने ढंग से बिना किसी कार्य के आहरण किया गया। बिना सरपंच की जानकारी के निर्माण कार्यों के लिए एडवांस राशि निकाल ली जाती है, लेकिन कार्य अधूरा छोड़ दिया जाता है। आरोप लगाया गया कि शिक्षक पद पर कार्यरत जयदेव प्रधान पंचायत के सभी कार्यों का संचालन करते हैं, जबकि सचिव और रोजगार सहायक उनके निर्देश पर काम करते हैं। सरपंच को किसी भी गतिविधि की जानकारी नहीं दी जाती और बाद में नोटिस या वारंट आने पर उन्हें स्थिति का पता चलता है। श्रीमती भारती राठिया (सरपंच) ने थाना प्रभारी से लिखित रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
झगरपुर पंचायत में फर्जी हस्ताक्षर व शील का दुरुपयोग
सरपंच ने की शिकायत
