रायगढ। मोहल्लों में पानी की समस्या से लोग परेशान है। वार्ड नंबर 3 नायडू गली में पिछले एक माह से पानी की किल्लत है। यहां के लोग पड़ोसियों के घर से पानी लाकर पूर्ति कर रहे हैं। साथ ही निगम में शिकायत के बाद भी उनकी समस्या दूर नहीं हो पा रही है।
रामभांठा सजंय मैदान के पास वार्ड नंबर 3 में नायडू गली है। यहां हैंडपंप को निकालकर उसमें बोर चालू किया गया है। ताकि लोगों को पानी के लिए परेशानी न हो। लेकिन क्षेत्रवासियों का कहना है कि बोर चालू होने के कुछ देर बाद ही बंद हो जाता है। इससे पानी के लिए काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि आसपास में रहने वाले जिन लोगों के घरों में बोर है, वहां से पानी लाकर पानी की पूर्ति की जा रही है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि शहर में अमृत मिशन का कनेक्शन दिया गया, लेकिन इस नायडू गली में अमृत मिशन का नामोनिशान नहीं है। किसी घर में अमृत मिशन का नल नहीं है। ऐसे में यह बोर ही पानी का एक मात्र साधन है, लेकिन अब उसमें से भी पानी नहीं आ रहा है।
निगम में दे चुके आवेदन
मोहल्ले की सावित्री जाटवर ने बताया कि पानी को लेकर काफी समस्या है। दूसरे घर में पानी मांगते हैं तो देते हैं, पर वे भी पानी कितने दिन देंगे। अब तो करीब डेढ़ माह हो गया है। गर्मी के कारण जल स्तर गिर गया है और यहां बोर में पाईप नहीं लगा है। निगम में आवेदन भी दिए थे, लेकिन कुछ नहीं हो सका। नायडू गली क्षेत्र में रहने वाली गीता ओगरे ने बताया कि जलस्तर गिर गया है और पाईप के लिए निगम में बोल चुके हैं। इसके बाद भी अब तक कोई भी बनाने के लिए नहीं आया है। पाईप भी कई जगह से सड़ गया है और अमृत मिशन का भी पानी यहां लोगों को नहीं मिल रहा है। वार्ड नंबर 3 के पार्षद प्रदीप टोप्पो का कहना है कि यहां पानी के लिए बोर का ही सहारा है, लेकिन वह भी ट्रिप मारता है और बंद हो जाता है। उन्होंने बताया कि नगर निगम में कई बार इसके लिए बताया गया है, लेकिन निगम के अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं और अब तक कुछ नहीं हो सका है।
वार्ड-3 में पानी की किल्लत
बार-बार बिगड़ रहा पंप, लोग परेशान
