रायगढ़। शहर के प्रतिष्ठित दंत चिकित्सक डॉ राजेश मिश्रा परिवार की अभिनव पहल से बड़ी श्रद्धा के साथ विगत 30 से 6 मई तक सात दिवसीय संगीतमयी पावन श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन सामुदायिक भवन बोईरदादर चौक डॉ मिश्रा दंत चिकित्सालय के पास किया जा रहा है। कथा व्यास पीठ में परम पूज्य श्री उपेन्द्र कृष्ण भारद्वाज महाराज विराजित हैं और यजमान श्रीमती देववती – भोला मिश्रा व आयोजक संजय मिश्रा हैं। वहीं प्रतिदन दोपहर तीन बजे से प्रभु श्री हरि की इच्छा तक श्रद्धालुओं को बड़े ही सहज सरल ढंग से कथा का रसपान करा रहे हैं।
महारास का महत्व
व्यासपीठ पर विराजित उद्भट विद्वान पं उपेन्द्र कृष्ण भारद्वाज महाराज जी ने आज कथा विश्रांति के दिन सुदामा चरित्र की कथा का रसपान कराते हुए कहा कि। यदि प्रभु श्री हरि को प्रेम करना है तो गरीब ब्राह्मण सुदामा की तरह करिए वह अपने जीवन में दाने – दाने के लिए मोहताज हो गया मगर कभी भी भगवान श्री हरि से याचना नहीं किए। वहीं प्रभु अपने सच्चे भक्तों की तरह – तरह की परीक्षा लेते हैं। ब्राम्हण सुदामा हर संकट सह लिया परंतु श्री हरि के प्रति प्रेम में रती भर कमी नहीं आई।परमात्मा मधुसूदन भी ब्राम्हण सुदामा का निश्चछल प्रेम, अपार श्रद्धा व भक्ति को देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए और कृपा बरसाते हुए उसकी कुटिया को राजमहल में बदल दिए।ऐसी है श्री हरि की अनंत लीला। वहीं कथा स्थल में सुदामा चरित्र सुनकर उपस्थित श्रद्धालुओं की आँखें नम: हो गईं। कथा विश्रांति के पश्चात श्री राधे के पवित्र मंत्र से कथा स्थल गुंजायमान हो गया।
श्रद्धालुओं ने पाया महाप्रसाद
पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा के अंतर्गत आज 6 मई को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष कथा विश्रांति के पश्चात तुलसी वर्षा, पूर्णाहुति व हवन यज्ञ का आयोजन हुआ व श्रद्धालुओं को महाप्रसाद बांटा गया। वहीं सात दिवसीय पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को भव्यता देने में डॉ राजेश मिश्रा परिवार के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
सुदामा चरित्र सुन श्रद्धालुओं की आँखें हुईं नम
बोईरदादर चौक में भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
