जशपुरनगर। जिला पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशानिर्देश में ऑपरेशन मुस्कान के तहत, गुम बच्चियों की सकुशल बरामदगी हेतु लगातार अभियान चलाया जाता रहा है, इसी तारतम्य में जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत दो नाबालिक बच्चियों व थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिक बच्ची को ढूंढ सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया है।
थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 18 अपैल को थाना बगीचा क्षेत्र के एक गांव के प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी दो नाबालिक बेटियां, दिनांक 17.04.25 को घर वालों को बिना बताए कहीं चली गई हैं, आस पड़ोस,रिश्तेदारों में पता साजी किए, कहीं पता नहीं चला। रिपोर्ट पर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए, अपहरण की शंका पर थाना बगीचा में गुम इंसान दर्ज कर, बी एन एस की धारा 137(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गुम बच्चियों की पातासाजी हेतु जांच विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस को पुलिस को पता चला कि नाबालिक बच्चियों ने घर से जाने के एक दिन पूर्व, अपने पड़ोस से मोबाइल मांगकर किसी से बात की थी, पुलिस ने जब नाबालिक बच्चियों के द्वारा बात किए गए,मोबाइल नंबर के धारक के संबंध में पुलिस की साइबर सेल व टेक्निकल टीम की मदद से जानकारी निकाली, तो वह मोबाइल नंबर , श्रीमती पार्वती, निवासी ग्राम रेवापुर जिला अंबिकापुर ( छ. ग) का होना पाया गया। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के द्वारा संदेही की धरपकड़ व नाबालिक बच्चियों की बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गई।आरोपिया पार्वती बार बार अपना लोकेशन बदल रही थी,। अंतत: पुलिस ने दिनांक 27.04.25 को ग्राम धौरपुर, थाना लुण्ड्रा, जिला अंबिकापुर से दोनों नाबालिक बच्चियों को सकुशल, आरोपिया पार्वती के कब्जे से बरामद कर लिया गया साथ ही आरोपिया पार्वती को हिरासत में लेकर वापस लाया गया। दोनों नाबालिक बच्चियों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस की पूछताछ में नाबालिक बच्चियों ने बताया कि उनके घर में शराब के नशे में, परिजनों द्वारा आपस में हमेशा झगड़ा विवाद करते रहने के कारण, वे आरोपिया पार्वती से सम्पर्क कर, उसके कहने पर घर वालों को बिना बताए, उसके पास चले गए थे। आरोपिया पार्वती के द्वारा दोनों बच्चियों को नाबालिक जानते हुए, अपने पास छुपा कर रखा गया था व लेबर काम में लगा दिया गया था।बच्चियों के परिजनों के द्वारा उसके मोबाइल नंबर के जरिए संपर्क कर बच्चियों के संबंध में पूछने पर, झूठ बोलते हुए, नाबालिक बच्चियों को अपने पास नहीं आना बताती थी। पुलिस के द्वारा आरोपिया पार्वती, निवासी ग्राम रेवापुर जिला अंबिकापुर, के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। थाना नारायणपुर क्षेत्र अंतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 26 अपैल को थाना नारायणपुर क्षेत्र के एक गांव के प्रार्थी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की उसकी नाबालिक बेटी 15 अपैल को सुबह लगभग 7:00 बजे दुकान जा रही हूं, कहकर घर से निकली थी परंतु वापस नहीं लौटी, उनके द्वारा आस पड़ोस ,रिश्तेदारों में पता साजी किया गया, कहीं पता नहीं चला, उसे शक है कि उसकी नाबालिक बेटी को कोई व्यक्ति अपने साथ बहला फुसला कर ले गया है।
रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में गुम इंसान व बी एन एस की धारा 137(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया जाकर गुम नाबालिक बालिका की पता साजी की जा रही थी, कि इसी दौरान पुलिस को परिजनों के सहयोग व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि उक्त नाबालिक बालिका, थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम में है, आरोपी भोला विश्वकर्मा, उम्र 25 वर्ष के घर पर है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम से नाबालिक बच्ची को, आरोपी भोला के घर से बरामद कर, सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपी भोला विश्वकर्मा फरार है, जिसकी गिरफ्तारी शीघ्र ही की जाएगी। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि महिला व बच्चों संबंधी अपराध को लेकर जशपुर पुलिस काफी संवेदनशील है, इसी के तहत ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है, इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, दूसरे फरार आरोपी की तलाश जारी है।
ऑपरेशन मुस्कान : तीन बच्चियों को सकुशल बरामद कर, लौटाई परिजनों के चेहरे पर मुस्कान
