खरसिया। जीव जंतु सहित आम नागरिकों राहगीरों के लिए गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा आवश्यक और जरूरी शुद्ध शीतल पेयजल होता है इन दिनों जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी से लोग परेशान हैं इसके चलते राहगीरों को पानी की बहुत ज्यादा आवश्यकता पड़ रही है। राहगीर शीतल शुद्ध जल के लिए इधर-उधर भटकते रहता है और जैसा भी पानी मिलता है उसे पी लेता है जिससे उसकी तबीयत खराब होने की भी संभावना रहती है इसी को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब खरसिया के द्वारा दिलीप सिंह एवं हरभजन सिंह सलूजा की पावन स्मृति में रेलवे क्रॉसिंग के पास सब्जी मंडी खरसिया में शुद्ध और शीतल पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए प्याऊ घर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग के कर कमलों द्वारा उपाध्यक्ष अवध नारायण बंटी सोनी पार्षद विजय शर्मा, रवि सहिस, दीपक अग्रवाल तारा, साहिल शर्मा, रूपेश सर्राफ, अमोल भूरु, आनंद अग्रवाल, कैलाश शर्मा की उपस्थिति में किया गया। इससे राहगीरों को आसानी से शुद्ध शीतल पेयजल उपलब्ध होगा। किसी को प्यास से परेशान नहीं होना पड़ेगा संस्था के सदस्य रोजाना मटके में ठंडा पानी की व्यवस्था करेंगे। संस्था के अध्यक्ष अनिल गर्ग, सेक्रेटरी नीरज बंसल, कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, प्रोग्राम अध्यक्ष विन्नी सलूजा ने कहा कि गर्मी के दिनों में राहगीरों और पशु पक्षियों को पानी पिलाना पुण्य का काम होता है। सफर के दौरान राहगीरों को शुद्ध शीतल पेयजल के लिए लोगों को भटकना पड़ता है, इससे निजात दिलाने के लिए रोटरी क्लब खरसिया ने प्याऊ घर की सुविधा उपलब्ध कराई है।इन दिनों सभी लोग प्यासे होते हैं, कई लोगों को समय पर पानी नहीं मिलने से उनकी तबियत खराब हो जाती है। इसलिए आमजन के सेहत को ध्यान में रखते हुए प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया है। यहां लोगों को ठंडा पानी मिलेगा। रोटरी क्लब खरसिया सिटी सालभर समाजिक उत्थान और सेवा के क्षेत्र में कार्य करते आ रही है। सभी मौसम के हिसाब से सेहत की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सामग्री वितरण करते हैं जगह-जगह व्यवस्था उपलब्ध करवाते हैं इससे लोगों को राहत मिल जाती है साथ-साथ सेवा का भी होती रहती है संस्था का उद्देश्य हमेशा सेवा करना ही है।