रायगढ़। तहसील क्षेत्र लैलूंगा में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए एक घूसखोर पटवारी को निलंबित कर दिया है। यह कार्यवाही तब हुई जब पटवारी रामनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह खुलेआम रिश्वत लेते हुए नजर आ रहा था। उक्त वीडियो ने न केवल सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, बल्कि प्रेस जगत में भी इसे लेकर काफी चर्चा हुई।
लगभग चार दिन पूर्व सामने आए इस वीडियो में पटवारी रामनाथ को एक व्यक्ति से खुलेआम पैसा लेते हुए देखा गया। वीडियो के वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया और प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। लैलूंगा के राजस्व अधिकारी ेकउ गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लिया और बिना देर किए रामनाथ को कार्यमुक्त करते हुए जांच के आदेश दिए।
राजस्व विभाग द्वारा की गई प्राथमिक जांच में वीडियो को प्रमाणिक मानते हुए पटवारी की कार्यशैली को अनियमित और भ्रष्ट पाया गया। इसके बाद राजस्व अधिकारी एसडीएम गुप्ता ने नियमानुसार पटवारी रामनाथ को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। विभागीय सूत्रों के अनुसार, आगे की विस्तृत जांच के लिए मामला उच्चाधिकारियों को भेजा गया है और यदि आवश्यक हुआ तो एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है।
इस घटना ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की त्वरित कार्यवाही की सराहना की है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से इस क्षेत्र में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती रही हैं, लेकिन पहली बार किसी अधिकारी ने इतना तत्पर होकर कार्यवाही की है।
राजस्व अधिकारी एसडीएम गुप्ता ने प्रेस को बताया, भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई कर्मचारी जनता से पैसे लेकर अपने कर्तव्यों का पालन करता है, तो उसे तत्काल प्रभाव से दंडित किया जाएगा। शासन की मंशा स्पष्ट हैकृपारदर्शिता और जवाबदेही।
घूसखोर पटवारी रामनाथ निलंबित
राजस्व अधिकारी एसडीएम गुप्ता ने की त्वरित कार्यवाही
