रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुस्कटी निवासी महिला का शव फांसी के फंदे से लिपटा पाया गया है। मृतिका का नाम राजकुमारी चैहान पति सकीर्तन चैहान है।
मृतिका राजकुमारी चैहान अपने पति के साथ 25 सितंबर अपने मायके ग्राम रुमकेरा आई थी।उसी रात गांव में ही डांस प्रतियोगिता आयोजन था जहां,उसके परिजन रात्रि खाना खाकर डांस देखने चले गये। 26 सितंबर की सुबह परिजन जब घर लौटे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई,क्योंकि उन्होंने देखा तो घर की परछी के म्यार मे राजकुमारी फांसी के फंदे मे लिपटी हुए मृत मिली। जब यह घटना हुई तब मृतिका का पति घर मे ही था साथ ही लाश को बैठी हुई हालत में देखकर घर वालो ने पति पर ही हत्या की आशंका जाहिर की है। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुटी है। बहरहाल मृतिका के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर पति पर ही शक जताया है।मृतिका ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कन्फर्म होगा।