रायगढ़। आम तोडऩे के लिए एक युवक पेड़ पर चढ़ा था, इस दौरान अचानक पेंड़ का डगांल टूटने से वह नीचे गिर कर घायल हो गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के ग्राम परसाडीह निवासी ननकी दाऊ सिदार पिता चमार सिंह (41 वर्ष) विगत 23 अप्रैल के सुबह 11 बजे अपने खेत गया था, जहां कुछ देर बाद देखा कि पेड़ में आम लगा हुआ है, जिससे उसने पेड़ पर चढकऱ आम तोडऩे लगा। इस दौरान जब काफी ऊंचाई पर चढ़ गया तो अचानक पेड़ का डंगाल टूट जाने से वह सीधे जमीन पर गिर गया, जिससे उसके कंधा व अन्य जगह अंदरुनी चोट लगी थी।
जिसकी सूचना पर परिजनों ने उसे सबसे पहले दानसरा उपस्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायगढ़ रेफर कर दिया गया, इससे जनक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक दिन उपचार के बाद उसकी तबीयत में सुधार नहीं होने पर 24 अप्रैल को सुबह मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान शाम करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को सुबह घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
पेड़ से गिरकर ग्रामीण की मौत
