रायगढ़/ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए नाम निर्देशन पत्र लेने एवं जमा करने की प्रक्रिया आज 21 अक्टूबर से प्रारंभ हो गई है। नाम निर्देशन के पहले दिन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ के लिए 4 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए। जिनमें श्री नारायण दास-निर्दलीय, श्रीमती गोपिका गुप्ता-निर्दलीय, श्री नजीर अहमद-समाज वादी पार्टी, पुष्पलता टंडन-बहुजन समाज पार्टी शामिल है। विधानसभा 15-लैलूंगा के लिए 2 नाम निर्देशन पत्र लिए गए है। जिनमें श्री अजय कुमार पंकज-हमर राज पार्टी, श्री रघुवीर राठिया-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी शामिल है। विधानसभा 18 खरसिया के लिए 5 नाम निर्देशन पत्र लिए गए है। जिनमें श्री उमेश पटेल-कांग्रेस, श्रीमती पूर्णिमा जायसवाल-आम आदमी पार्टी, श्री विजय जायसवाल-आम आदमी पार्टी, श्री भवानी सिंह सिदार-हमर राज पार्टी, श्री भूरे सिंह राठिया-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी शामिल है। वहीं विधानसभा क्षेत्र 19-धरमजयगढ़ विधानसभा के लिए पहले दिन किसी अभ्यर्थी के द्वारा फार्म नहीं लिया गया है। वहीं रायगढ़ विधानसभा के लिए आज एक निर्दलीय प्रत्याशी नारायण दास के द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया है।
विधान सभावार इन कक्षों में लिये जायेंगे नामांकन पत्र
विधान सभावार नामांकन पत्र लेेने के कलेक्ट्रेट कार्यालय, रायगढ़ में अलग-अलग कक्ष निर्धारित किए गए है। प्रत्येक विधानसभा के लिए रिटर्निंग ऑफिसर व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए है। जिनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा के नामांकन पत्र न्यायालय नजूल अधिकारी रायगढ़ कक्ष क्रमांक 14 में लिये जा रहे है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ के नामांकन पत्र न्यायालय कलेक्टर रायगढ़ कक्ष क्रमांक 2, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18-खरसिया के नामांकन पत्र न्यायालय अतिरिक्त कलेक्टर रायगढ़ कक्ष क्रमांक 30 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19 धरमजयगढ़ के नामांकन पत्र न्यायालय अपर कलेक्टर रायगढ़ कक्ष क्रमांक 16 में लिये जा रहे है।
आज 11 अभ्यर्थियों ने लिये नामांकन पत्र
रायगढ़ विधानसभा से एक निर्दलीय ने भरा नाम निर्देशन पत्र, 30 अक्टूबर तक लिये जायेंगे नामांकन पत्र
