धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चंद्रशेखरपुर एडू की महिलाएं ग्राम सरपंच की मनमानी और शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि प्राप्त नहीं होने की शिकायत लेकर जिला कलेक्टर से मुलाकात करने रायगढ़ पहुंची। इस दौरान उन्होंने उक्त विषयों के बारे में कलेक्टर के नाम शिकायत पत्र सौंपा। मंगलवार को रायगढ़ मुख्यालय पहुंचीं महिलाओं ने अपनी शिकायत में कहा है कि केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालय निर्माण की राशि विगत कई सालों से अप्राप्त है। महिलाओं ने बताया है कि सरपंच के द्वारा इस विषय पर टालमटोल किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने बताया है कि ग्राम पंचायत भवन पिछले करीब तीन महीने से नहीं खुला है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि ऐसे में ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को उनके अधिकारों से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने इसे ग्राम पंचायत के सरपंच की मनमानी करार देते हुए तत्काल कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बता दें कि जनपद पंचायत धरमजयगढ़ में करीब दो करोड़ रुपए के शौचालय निर्माण घोटाले की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। जिसके बाद आननफानन में कथित तौर पर जांच के आदेश जारी करने की बात भी सामने आई। लेकिन अब तक उस कथित जांच की दशा और दिशा के बारे में कोई भी जानकारी सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आई है।