धरमजयगढ़। जिले में धरमजयगढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाला सिसरिंगा घाट पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल जरूर रहा लेकिन उसे विकसित किए जाने को लेकर कोई विशेष पहल नहीं हुई। इसके बावजूद सिसरिंगा घाट हमेशा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। वर्तमान में इस घाट से होकर भारतमाला सडक़ गुजर रही है। पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां पर सडक़ निर्माण के लिए विस्फोटक उपयोग किया जा रहा है।विस्फोट से घाट पर स्थित पुराने मंदिर को भी नुकसान हो रहा है। जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट की अनुमति के लिए प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों में बफर जोन एरिया में स्थित पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों के रुप में ओंगना के ऐतिहासिक शैल चित्र एवं बाकारूमा रेंज में स्थित हाथादाई शैल चित्र का उल्लेख किया गया है। वहीं, शासन द्वारा पर्यटन स्थल के रुप में चिन्हित सिसरिंगा घाट पर फोरलेन सडक़ निर्माण कार्य के लिए लगातार विस्फोटकों का उपयोग किया जा रहा है। चिन्हित पर्यटन स्थल सिसरिंगा घाट पर सडक़ निर्माण कार्य के लिए विस्फोटक उपयोग की अनुमति किन शर्तों पर दी गई है, यह स्पष्ट रुप से सामने नहीं आ पाया है।
भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत उरगा से पत्थलगांव तक फोरलेन सडक़ निर्माण कार्य जारी है। एन एच 130 ए का यह हिस्सा धरमजयगढ़ क्षेत्र से होकर गुजर रहा है। 87 किलोमीटर के इस रोड प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन दिलीप बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कर रही है। खूबसूरत वादियों से घिरे सिसरिंगा घाट पर डीबीएल कंपनी द्वारा कराए जा रहे सडक़ निर्माण कार्य के लिए विस्फोटक उपयोग किए जा रहे हैं। विस्फोट के लिए निर्धारित समय पर कंपनी के कर्मचारी वहां आसपास इलाके में खतरे का सायरन बजाकर लोगों को आगाह करते हैं। विस्फोट के कुछ वक्त पहले मुख्य मार्ग को जाम कर राहगीरों को रोक दिया जाता है ताकि विस्फोट होने पर किसी को कोई नुकसान न हो। इस घाट पर ही प्रसिद्ध बंजारी देवी का मंदिर स्थित है। इस प्राचीन देवी मंदिर से लेकर स्थानीय लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है। पुराने समय से ही यह लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है। इस मंदिर से सटे हुए इलाके में भारतमाला सडक़ निर्माण में विस्फोटको के उपयोग से उडऩे वाले पत्थरों से मंदिर सहित अन्य संरचनाओं को भी नुकसान पहुंच रहा है। पर्यटन के लिहाज़ से आकर्षण के केंद्र में रहने वाला सिसरिंगा घाट के आसपास का इलाका फिलहाल सडक़ निर्माण कार्य के लिए किए जा रहे हर विस्फोट से दहल रहा है।
धमाकों से दहल रहा चिन्हित पर्यटन स्थल सिसरिंगा घाट!
भारतमाला सडक़ निर्माण कार्य में विस्फोटकों का हो रहा उपयोग



