धरमजयगढ़। बुधवार को धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाले हाटी के आत्मानंद उत्कृष्ठ हिंदी माध्यम स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव सहित न्यौता भोज का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी, पालकगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर की गई। इस दौरान प्राचार्य एस आर सिदार द्वारा शिक्षा विभाग की विभिन्न शासकीय योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसके अलावा उपस्थित ग्राम पंचायत के सरपंच श्याम सुंदर राठिया द्वारा बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने और अनुशासित रहने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें पाठ्य पुस्तक वितरित किया गया। इसके बाद अंत में सभी अयोजित न्यौता भोज में शामिल हुए और पकवानों का आनंद लिया। प्रवेशोत्सव में शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।