रायगढ़. एक युवक बैगर बताए घर से निकला था और जंगल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारायणपुर निवासी वीरेंद्र राठिया बुधवार शाम करीब 4 बजे घर में बगैर बताए निकल गया था, ऐसे में जब देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया तो मोबाइल बंद मिला, इससे रात में काफी खोजबीन किया, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला। इस दौरान गुरुवार को सुबह भी उसकी तलाश कर रही थे कि इस बीच कुछ ग्रामीण कर्राहन जंगल में महुआ उठाने गए थे, जहां देखा कि साल के पेड़ में किसी का शव लटका है, इसके नजदीक पहुंचे तो उसकी पहचान वीरेंद्र राठिया के रूप में हुआ तो परिजन व पुलिस को सूचना दिया, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनाम दर्ज करते हुए शव को अस्पताल भेजा, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं किन कारणों से उसने फांसी लगाया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
