रायगढ़। बैशाख माह के शुरूआत से ही अल सुबह से ही आग उगल रहे सूर्य देव की तपीस से जिला लू के चपेट में आ गया है। जिसके चलते विगत सप्ताहभर से जिले का तापमान 42 से 44 डिग्री तक था, लेकिन गुरुवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने से पूरा जिला लू के चपेट में आ गया है, जिसके चलते दोपहर होते तक शहर सहित जिले की सडक़ें दोपहर में विरान होने लगी है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के साथ-साथ रायगढ़ जिला भी भीषण गर्मी के चपेट में आ गया है। इससे सूर्यदेव की लगातार बढ़ रही धूप के चलते सुबह 10 बजे से ही तपिश शुरू हो जा रही है। जिसके चलते लोग अब घरों से निकलने में परहेज करने लगे हैं। हालांकि कामकाजी लोग ही बेहद विकट परिस्थिति में बाहर निकलने से पहले पूरे शरीर को कपड़े से ढंक कर ही बाहर रहे हैं, इसके बाद भी तेज धूप व लू के थपेड़े इस कदर परेशान कर रहा है कि कुछ देर ही बाहर रहने के बाद छांव की तलाश शुरू हो जा रही है, साथ ही छांव के साथ शीतल जल का सेवन कर शरीर को राहत पहुंचाते नजर आ रहे हैं। वहीं विगत सप्ताहभर से जिले का तापमान 42 से 44 डिग्री तक जा रहा था, लेकिन गुुरवार को सुबह से जी तिखी धूप निकल गई थी, जिसके चलते दोपहर 12 बजे जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री पहुंचा था तो वहीं ढाई बजे के आसपास 45 डिग्री तक दर्ज किया गया था। ऐसे में शुक्रवार को भी 45 डिग्री तक रहने की संभावना है। ऐसे में लगातार बढ़ रहे सूर्य के तेवर को देखते हुए अब दोपहर डेढ़ बजे से शाम 4 बजे तक शहर की सडक़ें विरान हो जा रही है वहीं अब शाम ढलने के बाद ही लोग घरों से बाहर निकलना मुनासिब समझ रहे हैं। जिसके चलते शहर के बाजार में भी अब रौनक शाम से ही शुरू हो रही है, जबकि इन दिनों शादी-ब्याह के सीजन चल रहा है, इसके बाद भी बाजार सूना-सूना नजर आ रहा है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में अगले दो दिनों तक ग्रीष्म लहर चलने की संभावना है।
हीटवेव की चेतावनी
विगत सप्ताहभर से प्रदेश सहित जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते रायगढ़, सारंगढ़, जांजगीर-चांपा सहित बिलासपुर संभाग के सभी जिला लू के चपेट में आ गया है, साथ ही यही स्थिति अभी अगले दो दिनों तक रहने की संभावना है, जिसके चलते लोगों को सेहत का ध्यान रखते हुए घर से बाहर निकलने से पहले पूरी शरीर को कपड़े से ढंक कर ही निकला चाहिए, ताकि लू से बचा जा सके।
क्या कहता है मौसम विभाग
इस संबंध में मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका मध्य छत्तीसगढ़ से मन्नार की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिसके चलते 25 अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा, साथ ही अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। इससे बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के सभी जिलों में ग्रीष्म लहर जैसे स्थिति अगले दो दिनों तक बनी रहेगी। वहीं बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन होने कारण के कारण 26 अप्रैल से प्रदेश के बस्तर संभाग से वर्षा के दौर का प्रारंभ हो सकता है, इससे गर्मी से हल्की राहत होने की शुरूआत हो सकती है, लेकिन मौसम में उमस बढ़ सकती है।
कामकाजी लोगों की बढ़ी समस्या
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिला लू के चपेट में आने से इन दिनों कामकाजी लोगों की मुशिबत बढ़ गई है, ऐसे में अब श्रमिक सुबह शाम काम करना शुरू कर दिए हैं, लेकिन सूर्य ढलते तक गर्म हवा के थपेड़े चलने से उनकी परेशानी कम नहीं हो रही है। ऐसे में अब इनका कार्य भी प्रभावित होने लगा है।
शहर का तापमान पहुंचा 45 डिग्री, लू के चपेट में आया जिला
दोपहर होते तक शहर की सडक़ें हो रही विरान, अभी और दो दिनों तक रहेगी यही स्थिति, फिर बादल आने की संभावना



