रायगढ़। धरमजयगढ़ वनमंडल के अंतर्गत धरमजयगढ़ रेंज के धरमजयगढ-रायगढ़ मुख्य में आज शाम लगभग 4 बजे तीन जंगली हाथी सडक़ किनारे दिखाई दिए। हाथियों के अचानक प्रकट होने से सडक़ पर चल रहे राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा।
हाथियों को देखकर ग्रामीणों और राहगीरों में दहशत फैल गई। लोग अपनी सुरक्षा के लिए इधर-उधर भागने लगे, जिससे सडक़ पर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन अमला हाथियों की निगरानी में जुट गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह हाथी दल क्षेत्र में पहले भी देखे जा चुके हैं और उनके मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है। और वहीं वनविभाग व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुमान अनुसार हाथियों का समूह दर्रीडीह शेरवन गांव के तरफ जा सकते हैं।
वनविभाग द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई है,कि वे सतर्क रहें और हाथियों के नजदीक जाने से बचें। गौरतलब है कि हाल के दिनों में धरमजयगढ़ क्षेत्र में वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ी है, जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं भी बढऩे लगी हैं। वन विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
धरमजयगढ़ मुख्य सडक़ में दिखे तीन हाथी, क्षेत्र में दहशत का माहौल
