रायगढ़। आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यरो व नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन के द्वारा कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे लगाए और शोक सभा किया।
शाम करीब साढ़े 5 बजे राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यरो व नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन के पदाधिकारी व सदस्य महात्मा गांधी चौक पर पहुंचे। जहां शोक सभा किया गया। साथ ही उन्होंने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कायराना हरकत बताया। इसके अलावा कहा कि इस हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिसे हम कतई बर्दास्त नहीं करेंगे। ऐसे में आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए आतंकी हमले का विरोध किया गया। इसके बाद कैंडल जलाकर हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। शोकसभा में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यरो की जिला अध्यक्ष पूनम द्विवेदी, धर्मेश सिंह तोमर, सुरेश शर्मा, राधे राणा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। इसके अलावा नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन के सचिन, रेणु घोष, सरस्वती बसंती चौहान व पुष्पा चौहान समेत अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।
आतंकी हमले को लेकर लोगों में आक्रोश
आतंकवाद के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
			
			

                                
                             
		
		
		
		
		