रायगढ़। भारतीय संस्कृति में नवरात्रि पर्व शक्ति की उपासना और सामूहिक उत्सव का प्रतीक है। इस अवसर पर अभिमन मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी रायगढ़ द्वारा संचालित अभिमन डी. एड. कॉलेज कुसमुरा एवं राइजिंग किड्स इंग्लिश मीडियम स्कूल कुसमुरा के प्रांगण में विगत 26 एवं 27 सितम्बर को दो दिवसीय गरबा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
गरबा का शाब्दिक अर्थ ‘गरभ’ अर्थात गर्भ से है, जो सृजन, ऊर्जा और शक्ति का प्रतीक है। माँ दुर्गा की आराधना करते हुए ताल और लय के साथ सामूहिक रूप से किया जाने वाला यह नृत्य भारतीय परंपरा में भक्ति, एकता और संस्कृति के संरक्षण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संचालक अरुण कातोरे, प्राचार्या श्रीमती अनुषा कातोरे परिवार के सभी सदस्य, मित्र मंडली, स्टाफ, अभिभावक एवं दर्शकगण की उपस्थिति में माता की भव्य आरती से हुआ। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक गरबा परिधानों में आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। मंच पर भक्तिभाव और उत्साह का संगम देखने को मिला, जिसने पूरे वातावरण को गरिमामय बना दिया।
दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ लाइनेस क्लब की एरिया ऑफिसर श्रीमती आरती तिवारी जी तथा मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री, मिस इंटरनेशनल क्वीन एवं छत्तीसगढ़ टूरिज्म की ब्रांड एम्बेसडर वीना सेंद्रे जी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।दोनों अतिथियों ने दीप प्रज्वलन एवं माता की आरती कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि गरबा केवल नृत्य ही नहीं, बल्कि यह हमारी परंपरा, शक्ति साधना और सामाजिक एकता का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और परंपरा से जोडऩा आवश्यक है।
आकर्षक प्रस्तुतियाँ और पुरस्कार वितरण
दोनों ही दिनों में प्रतिभागियों ने रंग-बिरंगे पारंपरिक वेशभूषा में भक्ति और नृत्य का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। गरबा की ताल पर बच्चों से लेकर युवाओं तक सभी ने अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन सार्वजनिक भव्य आरती और माँ दुर्गा के जयकारों के साथ हुआ। पूरा प्रांगण भक्तिमय, सांस्कृतिक और उत्सवमय वातावरण से गूंज उठा।
भक्ति, नृत्य और संस्कृति का खूबसूरत संगम नवरात्रि पर्व
गरबा उत्सव 2025 का भव्य आयोजन



