रायगढ़। शहर की सामाजिक संस्था लीनेस क्लब प्रगति रायगढ़ समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहती है।क्लब के सदस्यों ने अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा महमिया के मार्गदर्शन में विगत 16 अप्रैल को शहर के भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास भीषण गर्मी से लोगों को राहत देने के लिए ठंडे शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर मानवीय संवेदना का उत्कृष्ट परिचय दिया। वहीं उनका यह सेवा कार्य सुबह 11 बजे से दोपहर तक चलता रहा और उन्होंने राहगीरों को अनवरत दो घंटे तक शीतल शर्बत पिलाकर पुण्य का कार्य किए। वहीं राहगीरों ने भी क्लब के इस सेवा भाव कार्य की सराहना करते हुए सदस्यों को बधाई दी। मानवीय सेवा के इस कार्य में अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा महमिया, हेमा शाह, अरुणा शर्मा, बबीता शर्मा, सुनीता गेरा सहित सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।
सेवा से मिलता है सुकून
अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा महमिया ने कहा कि हम सभी सदस्य समयानुसार जनहित के कार्यों को मिलकर करते हैं। गर्मी के मौसम में किसी भी व्यक्ति को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य माना गया है। इसलिए ऐसे प्रचंड गर्मी के मौसम में समाज के लोगों को राहत देने के पवित्र उद्देश्य से हमने शीतल शरबत वितरण का कार्यक्रम किए और सभी सदस्यों को बेहद खुशी हुई। वास्तव में सेवा कार्य करने से ही मन व आत्मा को सुकून मिलता है।
लीनेस क्लब प्रगति ने राहगीरों को पिलाया शरबत
