रायगढ़। स्टेडियम में संचालित वंडर बॉयज फुटबॉल अकादमी से अरमान टोप्पो और आर्यन पन्ना का छत्तीसगढ़ फुटबॉल टीम के लिए राष्ट्रीय खेल के लिए चयन हुआ है।
रायगढ़ जिला के लिए अत्यंत ही हर्ष का विषय है कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए वंडर बॉयज के संचालक शारदा गहलोत ने बताया कि फ़ुटबॉल के क्षेत्र में पहली बार जिला फुटबॉल संघ के नेतृत्व में राष्ट्रीय खेल के लिए वंडर बॉयज फुटबॉल अकादमी के दो खिलाड़ी अरमान टोप्पो और आर्यन पन्ना चयन हुआ है। इन खिलाडिय़ों के चयन से रायगढ़ का नाम रोशन किया है। वहीं विगत दिनों जिला फ़ुटबॉल संघ (स्र.द्घ.ड्ड ) की सब जूनियर बॉयज की टीम बिलासपुर सीपत जिसमे अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर उन्हें कमेटी द्वारा चयन किया गया। वंडर बॉयज के खिलाड़ी कैंप के लिए सीपत रवाना हो चुकें है। कैंप में शामिल होकर विगत 24 सितम्बर को तेलंगाना,अनंतपुर के लिए रवाना हुए वहीं जिला फ़ुटबॉल संघ के अध्यक्ष मुकेश चटर्जी, सचिव संजय ठाकुर सक्रियता और मार्गदर्शन से चयन स्र.द्घ.ड्ड कोच जेम्स वर्गीस व विजेंद्र यादव कैंप में फ़ुटबॉल के सभी बारीकियों को सिखाने में अहम भूमिका रही।
अरमान टोप्पो और आर्यन पन्ना का नेशनल फुटबॉल खेल में चयन
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2023/09/arman.jpg)