रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रासेयो प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुशील कुमार एक्का जिला संगठक भोजराम पटेल के दिशा निर्देश पर जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के चेयरमैन शिरीष सारडा व डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के संरक्षण,मार्गदर्शन तथा प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के नेतृत्व में विगत 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। अवसर का शुभारंभ मां सरस्वती एवं रासेयो प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।शुभारंभ के बाद रासेयो के स्वयं सेवक राखी सिदार बी ए अंतिम वर्ष ने रासेयो गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी। तुंरत बाद रासेयो के स्वयं सेवकों ने रासेयो के प्रेरक नारे का उदघोष कर उपस्थित छात्र छात्राओं को जागरूक किया।
ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर डाला गया प्रकाश
रासेयो स्थापना दिवस पर जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का आरंभ भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म शताब्दी वर्ष 1969 में इस आशय के साथ की गई कि उच्च शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों में श्रम के प्रति गरिमा का भाव उत्पन्न हो साथ में सामाजिक सरोकार समरसता, चेतना,स्वप्रेरित अनुशासन दायित्व से हमेशा जुड़े रहें। विद्यार्थी अपने खाली समय एवं अवकाश का सदुपयोग करने हेतु समाज सेवा करें तथा अपनी शिक्षा की पूर्णता हेतु वास्तविक परिस्थितियों से साक्षात्कार भी कर सके। जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास हो। राष्ट्रीय सेवा योजना से विद्यार्थियों के व्यक्तिव का निर्माण और विकास होता हैं।
डेंगू के प्रति जागरूकता
इस अवसर पर आगे उन्होंने डेंगू के बारे में जानकारी देते हुए अपने घर और आसपास की स्वच्छता बनाए रखने के लिए नियमित रूप से साफ़ सफाई के लिए प्रेरित कर उपस्थित स्टाफ और छात्र छात्राओं को डेंगू के प्रति जागरूक किया।
रासेयो के विविध स्वरूप पर प्रकाश डाला गया
गतिविधि प्रभारी प्रो भारती जशवानी ने रासेयो बैज की महत्ता बताई।प्रो सीताराम कैवर्त्य ने रासेयो के लक्ष्य को बताया। प्रो सुजाता दाश ने सिद्धांत वाक्य पर प्रकाश डाला। प्रो रोशनी गुप्ता ने रासेयो अभिवादन पर प्रकाश डाला। प्रो अंजु पटेल ने रासेयो के आंचरण संहिता पर जानकारी दी। प्रो अरुण कुमार गुप्ता ने रासेयो प्रमाण पत्र योजना को समझाया। प्रो हर्षिता पटेल ने अनिवार्य गतिविधियों के बारे में बताया।वहीं प्रदीप प्रधान ने रासेयो प्रेरक नारे पर जानकारी दी।
समारोह में इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के समस्त स्टॉफ सहित रासेयो स्वयं सेवक छात्र छात्राओं व कॉलेज के अन्य छात्र छात्राओं की उपस्थिति एवं सहभागिता कार्यक्रम के सफल आयोजन में रही।