बिलाईगढ़। शिक्षकों का बड़ा संगठन सहायक शिक्षक व समग्र शिक्षक संगठन ने बालक शाप्रा शाला पवनी में होली मिलन सह वार्षिक कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें बड़ी संख्या में बिलाईगढ़ के सहा. शिक्षक प्रधानपाठक शिक्षक मौजूद रहे। ब्लॉक अध्यक्ष सरयूकांत बंजारे से संगठन की वार्षिक गतिविधियों से परिचय कराया। जिला कार्य. अध्यक्ष मनीषकुमार डडसेना ने संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि बीईओ सत्यनारायण साहू ने कैलेंडर अनुरूप अपनी गति विधियों संचालित करने तथा शिक्षकों की नवोदय परीक्षा एवं शैक्षणिक उपलब्धियों पर बधाई देते हुए, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण कार्य निरंतर करते रहने हेतु प्रेरित किया।
सभी शिक्षक साथियों ने एक दूसरे के संग गुलाल लगाकर माहौल परस्पर सौहद्रपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम का संचालन आशीष कुमार मिश्रा विधिक सलाहकार ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भारतमाता खटकर, जिला सोशल मीडिया प्रभारी लुकेश्वर प्रसाद साहू, जिला महामंत्री सरोजनी साहू, संरक्षक गिरीश साहू, ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, सचिव लाला प्रसाद बंजारे, ब्लॉक मीडिया प्रभारी अनिल कुमार साहू, प्रवक्ता च्यवन प्रकाश मनहर, महामंत्री संजीव राजेत्री, महासचिव भवानी प्रसाद साहू,सहसचिव शिवरी खटकर,जितेंद्र वैष्णव, सुनीता सोनवानी, राकेश कुमार बृजवानी, देवप्रसाद साहू, रविकांत कुर्रे, उत्तरा कुमार नवरत्न, योगिता सिदार सहित बड़ी संख्या में प्रधान पाठक, सहा शिक्षक, शिक्षक उपस्थित रहे।
समग्र शिक्षक फेडरेशन का होली मिलन, कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम
