सारंगढ़। जिला कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग एवं मंडी विभाग की संयुक्त दल द्वारा जिले भर में अवैध धान पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। जिला सारबिला में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, मार्कफेड एवं कृषि उपज मंडी के संयुक्त जांच दल के द्वारा 21 जनवरी 26 को ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए जिले के 14 कोचियों के गोदामों को सील किया गया। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के संयुक्त दल द्वारा औचक निरीक्षण कर विकास खण्ड सारंगढ़ में राज ट्रेडर्स से 162.80 क्विंटल धान, लक्ष्मी भास्कर ट्रेडर्स भंवरपुर में 60 क्विंटल धान, राधा कृष्णन ट्रेडर्स में 110 क्टिंवल धान जप्त कर गोदाम को सील किया गया। विकास खण्ड बिलाईगढ़ के मेसर्स रोहित देवांगन के प्रतिष्ठान में 511 क्विंटल धान को जप्त कर सील कियें एवं विकास खण्ड बरमकेला में श्री राधेश्याम ट्रेडर्स प्रो. गोपी अग्रवाल का 112 क्विंटल धान, रिद्धि सिद्धि ट्रेडिंग का 116 क्विंटल धान, महेन्द्र अग्रवाल रिसोरा का 112 क्विंटल धान, रमेश अग्रवाल दर्राभाठा का 88 क्विं. धान, नरेश सिदार सोनबला का 100 क्विं. धान, अमर विलास पटेल कालाखूंटा 88. क्विं. धान, चन्दन ट्रेडिंग का 400 क्विं. धान, महिमा ट्रेडर्स भठली में 70 क्विं. धान, श्री श्याम ट्रेडर्स भिखमपुरा में 22.40 क्विं. धान एवं जय भिक्षु ट्रेडर्स सरिया में 32 क्विंटल धान जप्त कर उपरोक्त सभी के गोदाम एवं प्रतिष्ठान को सील किया गया। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के संयुक्त दल द्वारा औचक निरीक्षण कर विकास खण्ड बिलाईगढ़ के गोविन्दवन में श्याम ट्रेडर्स 50 बोरा 20 क्विंटल धान एवं आशीष अग्रवाल 50 बोरा 20 क्विंटल धान, जय ट्रेडर्स पण्ड्रीपानी में 120 क्विंटल धान एवं विकास खण्ड सारंगढ़ में राज ट्रेडर्स से 450 बोरा 162.80 क्विंटल धान जप्त किये। इस प्रकार कुल 160.00 क्विंटल धान को जप्त किया गया। इस प्रकार जिले में 21 जनवरी 26 को कुल 2467.00 क्विंटल धान जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्य वाही किया गया तथा 4622 किसानों का 326 हेक्टेयर रकबा समर्पण कराया गया तथा वास्तविक किसानों का ही धान खरीदी हो इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रत्येक धान उपार्जन केन्द्रों में निगरानी किया जा रहा है।



