रायगढ़। अंचल के देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र पर्व को लेकर विगत सप्ताहभर से तैयारी चल रही थी जो अब लगभग पूरी हो गई है। इस दौरान कहीं रंग-रोगन का कार्य चल रहा था तो कहीं रंग-बिरंगी झालर लगाया जा रहा था। जो अब लगभग कार्य पूरा हो चुका है। इसके साथ ही अब कलश यात्रा के लिए मंदिर समिति द्वारा कलश को रंग-रोगन किया जा रहा है, जो एक दिन पहले शनिवार शाम तक पूरी होने की बात कही जा रही है, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
उल्लेखनीय है कि इस बार 30 मार्च से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहा है, जो 6 अप्रैल रविवार को कन्याभोज के साथ समापन होगा। जिसके चलते अंचल के देवी मंदिरों में सप्ताहभर पहले से तैयारी चल रही थी, इस दौरान रंग-रोगन के साथ-साथ रंगीन झालरों से माता का दरबार सजाया गया है।
वहीं कई मंदिरों में लगभग तैयारी भी पुरी हो गई है तो कई जगह शनिवार शाम तक काम चलने की बात कही जा रही है। साथ ही इस बार चैत्र नवरात्र में किस तरह से व्यवस्था की जाए कि मंदिर आने वाले भक्तों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए भी लगातार मंदिर समिति द्वारा चर्चाओं का दौर चल रहा है। वहीं मंदिर के पुजारियों कहना है कि कि नवरात्र के पहले ही दिन से माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ आनी शुरू हो जाती है। जिसको ध्यान में रखते हुए पहले से तैयारी की जा रही है। ऐसे में कई मंदिरों में एक दिन पहले ही कलश यात्रा निकाली जाएगी तो कई जगह 30 मार्च को सुबह में कलश यात्रा निकलेगी, ताकि शुभ मुहुर्त में घटस्थापना हो सके।
पूरे दिन खुले रहेंगे पट
शहर सहित अंचल के देवी मंदिरों में नवरात्र के पहले दिन से ही पूरे नौ दिन तक भक्तों के लिए पट खुला रहेगा। ताकि भक्त कभी भी जाकर माता का दर्शन कर सकेेंगे। हालांकि भक्तों को दर्शन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए भी व्यवस्था की जा रही है। साथ ही लगभग सभी मंदिरों में ज्योति कलश के लिए रसीद भी कट रही है। ऐसे में इस बार लोगों के उत्साह को देखते हुए पुजारियों का कहना है कि अन्य साल की अपेक्षा इस बार ज्यादा रसीद कटने की संभावना है।
रंग-बिरंगी झालरों से सजा दरबार
नवरात्र पर्व को लेकर अंचल के देवी में मंदिरों में काफी तैयारी की गई है। जिससे शाम होते ही मंदिरों में लगाए गए रंग-बिरंगी झालरों की टेस्टिंग किया जा रहा है, जिससे मंदिर को और आकर्षक बनाया जा सके। ऐसे में शनिवार शाम तक सारी तैयारी हो जाएगी। क्योंकि कई जगह रविवार सुबह से ही कलश यात्रा निकलना शुरू हो जाएगा, ताकि शुभ मुहुर्त में घट स्थापना हो सके।
चैत्र नवरात को लेकर देवी मंदिरों में तैयारी हुई पूरी
कहीं रंग-रोगन तो कहीं रंग-बिरंगी झलरों से सजा देवालय, रविवार से शुरू होगा नवरात्र पर्व
