रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में जिले में अवैध शराब, जुआ-सट्टा और कबाड़ के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना के बीट प्रणाली मजबूत करने बीट आरक्षकों की अहम बैठक लेकर उन्हें सडक़ दुर्घटनाओं एवं अपराध पर अंकुश लगाने व आसूचना संकलन सुदृढ करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस संबंध में थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाने के कर्मचारियों का बीट विभाजन कर कर्मचारियों के आसूचना संकलन को परखा जा रहा है । इसी कड़ी में पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीट प्रणाली को मजबूत करते हुए बीट आरक्षकों को अपराध नियंत्रण और सूचना संकलन के निर्देश दिए। बीट आरक्षकों द्वारा क्षेत्र में अवैध कबाड़ कारोबार की सूचना मिलते ही डीएसपी अनिल विश्वकर्मा और थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कल शाम छह स्थानों पर एक साथ दबिश दी। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध कबाड़ जब्त किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस की सतर्कता से हुआ बड़ा खुलासा
इस कार्रवाई में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में उपनिरीक्षक विजय एक्का, सहायक उपनिरीक्षक जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक नंदसाय कंवर, राम प्रसाद यादव, राधेश्याम कमल, विनीत तिर्की, लोमेश सिंह, आरक्षक अभिषेक द्विवेदी, ओमप्रकाश तिवारी और उमाशंकर भगत शामिल थे।
पुलिस की यह सख्त कार्रवाई अवैध कबाड़ कारोबारियों के लिए कड़ा संदेश है। पूंजीपथरा पुलिस द्वारा अवैध शराब और कबाड़ के विरूद्ध अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा ताकि जिले में अवैध गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित किया जा सके।
अवैध कबाड़ के खिलाफ पूंजीपथरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
छह स्थानों पर की एक साथ की रेड, लाखों का सामान जब्त, तीन ट्रक, एक आईचर वाहन और ढाबा पीछे रखा करीब 12 लाख रूपये का 41.5 टन अवैध कबाड़ की जप्ती
