रायगढ़। जिले में श्री श्याम मंदिर में चोरी केस में पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा है। चोर मंदिर से करीब 27 लाख रुपए के आभूषण और कैश लेकर भाग गया था। पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। 1 लाख 25 हजार मोबाइल नंबरों की जांच की, तब आरोपी पकड़ में आए। मामला सरिया थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक चोरी की वारदात में एक महिला और 6 पुरुष शामिल हैं। इनमें मुख्य आरोपी सारथी यादव, नवादाई यादव, मानस भोय, उपेन्द्र भोय, दिव्य किशोर प्रधान) और विजय उर्फ बिज्जु प्रधान शामिल है। पुलिस की 60 लोगों की टीम ने सभी को पकड़ा है। दरअसल, 13 जुलाई की रात एक शातिर चोर श्याम मंदिर के मेन गेट का ताला तोडक़र अंदर घुसा। उसने गर्भगृह से सोने का मुकुट, कुंडल, गलपटिया, छत्तर और दानपेटी में रखी नकदी चुरा ली। चोरी के बाद सामान एक बोरे में भरा और भाग गया। मुख्य आरोपी सारथी यादव पैदल ही रेलवे पटरी से कोतरलिया, महापल्ली होते हुए करीब 20 किलोमीटर दूर दियाडेरा गांव तक पहुंच गया। इसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी नवादाई को फोन कर गांव के युवक मानस भोय को मोटरसाइकिल लेकर बुलवाया।
वारदात में शामिल थे पति-पत्नी सहित 6 आरोपी
इसके बाद मानस भोय आरोपी को अपनी बाइक से ठेंगागुड़ी लेकर गया। वारदात में पत्नी, 2 दोस्त और ओडिशा के 2 लोगों को शामिल किया। इनमें अपनी पत्नी नवादाई, मानस भोय और उसके भाई उपेन्द्र भोय के साथ ही ओडिशा के विजय उर्फ बिज्जु प्रधान, दिव्य प्रधान को जानकारी दी। सभी ने जेवर को छिपाने और बेचने की साजिश रची। चोरी के बाद रायगढ़ पुलिस की 60 लोगों की अलग-अलग टीम काम कर रही थी। इस दौरान 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। 1.25 लाख मोबाइल नंबरों की लोकेशन और कॉल डिटेल्स खंगाली गईं। एक संदिग्ध युवक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं। इस दौरान युवक की पहचान सारथी यादव (33) के रूप में हुई, जो सारंगढ-बिलाईगढ़ के सरिया थाना क्षेत्र के ठेंगागुड़ी का रहने वाला है। पहचान के बाद पुलिस आरोपी सारथी के घर पहुंची, तो वह घर में नहीं मिला। घर में पूछताछ में परिजनों ने बताया कि वह मोबाइल का उपयोग नहीं करता और अचानक गायब है। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इसके बाद ओडिशा बॉर्डर के पास से सारथी को गिरफ्तार किया।
चोरी से पहले की थी रेकी
बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सारथी यादव ने बताया वह 13 जुलाई को बस से रायगढ़ आया था। दिनभर मंदिर की रेकी की। रात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। साथ ही अपने साथियों और चोरी के गहनों को कहां छिपाया है, इसकी जानकारी दी।
चोरों के पास क्या-क्या बरामद
आरोपी सारथी ने सोने का हार, मुकुट, कुंडल, 4 नग छत्तर, नकदी 10,000 रुपए, घटना में प्रयुक्त रॉड, एक मोटर सायकल बजाज प्लेटिना, संतरा रंग का टी शर्ट कुल 26 लाख 80 हजार रुपए का सामान बरामद कर लिया है। इसके अलावा घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग किए गए लोहे का रॉड, एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस की टीम को मिला सम्मान
बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने रायगढ़ पुलिस की 60 सदस्यीय टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिन लोगों ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान में मदद की, उन्हें भी सम्मानित किया गया।
श्याम मंदिर से मुकुट-कैश चोरी कर 20 किमी पैदल चला चोर
27 लाख के जेवर लेकर रेलवे-ट्रैक से भागा, पुलिस ने खंगाले 100 सीसीटीवी कैमरे
