रायगढ़। जिला पंचायत सदस्य भाग्यवती डोल नारायण नायक जिला पंचायत चुनाव में भी चुनाव के समय पूरे रायगढ़ सहित प्रदेश तक चर्चा मे थी क्योंकि डोल नारायण नायक गुटबाजी से हटकर बीजेपी और क्षेत्र की विकास की राजनीति करते हैं, इसी कारण कुछ बीजेपी छाप कांग्रेसी, गुटबाजी गैंग इनके विरोधी प्रत्यासी कांग्रेस का खुलकर सपोर्ट कर रहें थे जो कि प्रकाश नायक के प्रत्याशी लल्लू सिंह के फेसबुक पोस्ट, से भी स्पष्ट होती है। डोल नारायण नायक के साथ जहां मंत्री ओपी चौधरी मजबूती से खड़े थे वही उमेश पटेल विधायक कांग्रेस के साथ भाजपा के दो बड़े चेहरे कांग्रेस के प्रत्याशी का साथ तन-मन-धन से साथ दे रहे थे लेकिन डोल नारायण नायक का सरल व्यवहार, क्षेत्र में सक्रियता, जनता से जुड़ाव तथा ओपी के साथ से चुनाव में जीत हासिल कर लिए। भाग्यवती डोल नारायण को जिलेवासी जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप मे देखना चाह रहे थे लेकिन संगठन के निर्णय को डोल नायक ने खुले मन से स्वागत किया।
डोल नायक की उपलब्धी, योग्यता से लोगों को यकीन है कि भाग्यवती डोल नारायण को बड़ी जवाबदारी जिला पंचायत में मिलेगी। भाग्यवती नायक 2009 से भाजपा की सक्रिय सदस्य के साथ दो बार भाजपा मंडल उपाध्यक्ष हैं वहीं पर डोल नारायक नायक 2003 से भाजपा की सक्रिय राजनीति से जुडक़र बूथ अध्यक्ष से जनपद सदस्य, मंडल मंत्री, जनपद सदस्य, सांसद प्रतिनिधि, जिला कार्यकारिणी सदस्य, मंडल अध्यक्ष के पद पर अपनी सेवा दे चुकें हैं साथ ही साथ आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिन्दु परिषद मे भी सेवा के लिए जाने जाते हैँ। सामाजिक कार्य मे सर्व पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री, अखिल भारतीय अघरिया समाज परीक्षेत्र अध्यक्ष,कोषाध्यक्ष मेडिकल कॉलेज संघर्ष मोर्चा, अध्यक्ष आयुस लोहरसिंह, अध्यक्ष यंग स्पोर्ट्स असोसिएशन वही पर स्टेट व्हाली वाल प्लेयर, पोस्ट ग्रजुएट, लिब,बी एड, एम एड,टी एट योग्यता पात्र जैसी योग्यताएं हैं। किसान वर्ग से किसान पुत्र डोल नारायण नायक से क्षेत्रवासियों को बड़ी उम्मीद बनी है।
भाग्यवती डोल नारायण नायक को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी



