रायगढ़। सडक़ पर बैठे मवेशियों को चलते होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए लैलूंगा पुलिस ने सडक़ों पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं के गले में रेडियम की पट्टी बांध रही है, ताकि पशुओं के साथ राहगीर भी सुरक्षित रहें और पशुओं के चलते होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आए। इसी कड़ी में कल प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अमन लखीसरानी, निरीक्षक मोहन भारद्वाज थाना प्रभारी लैलूंगा अपने मातहत स्टाफ के साथ सडक़ों पर घूम रहे मवेशियों के गले में रेडियम की पट्टी लगाया गया।
गौरतलब है कि सडक़ों में बेसहारा मवेशियों के चलते कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लैलूगा पुलिस द्वारा रहवासियों से अपील भी किया जा रहा है कि वे अपने मवेशियों को खुले ना छोड़े, बांध कर रखें। मवेशियों के सडक़ किनारे या बीचोबीच बैठे रहने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
लैलूंगा पुलिस ने घूमंतू पशुओं के गले में बांधी रेडियम पट्टी
