रायगढ़। रोड क्रास कर रहा एक चीतल वाहन से जबरदस्त ढंग से टकरा गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ और जब उसे ईलाज के लिए इंदिरा विहार लाया गया। तब उसकी मौत हो गई। घटना रायगढ़ रेंज की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम इंदिरा विहार के आगे संबलुपरी रोड पर एक चीतल रोड क्रास कर रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन की ठोकर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को जब राहगिरों ने देखा, तो तत्काल इसकी सूचना वन अमला को दी। जहां मौके पर वनकर्मी पहुंचे और किसी तरह उसे गंभीर हालत में इंदिरा विहार ले आए। जहां उसका ईलाज शुरू किया गया, लेकिन उसका पैर टूट चुका था और शरीर में कई जगह चोट आने से ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जहां आज मृत चीतल के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कराया गया है।
अज्ञात वाहन की ठोकर से चीतल की मौत
